भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच पॉल वॉन ऐस ने भारत की फ्रांस पर 3-2 की जीत पर खुशी जताई है. पॉल के मुताबिक टीम भले ही फ्रांस पर दबदबा बनाने में नाकाम रही हो लेकिन वह नतीजे से संतुष्ट हैं.
आसान नहीं होता पहला मैच जीतना
पॉल ने कहा कि उन्होंने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच के आसान होने की उम्मीद नहीं की थी और उनके खिलाड़ी पूल ए के मैच के अंतिम लम्हे में गोल दागकर जीत दर्ज करने में सफल रहे. पॉल ने मैच के बाद कहा, 'पहला मैच जीतना हमेशा महत्वपूर्ण होता है, यह अहम है कि हमने अपने क्षेत्र में विरोधी टीम को अधिक मौके नहीं दिए.'
उन्होंने कहा, 'किसी भी टूर्नामेंट की शुरुआत में हमेशा प्रदर्शन को लेकर थोड़ा भ्रम होता है.' आपको बता दें कि भारत ने शनिवार देर रात हुए मैच के अंतिम क्षणों में रमनदीप सिंह के गोल की मदद से फ्रांस पर 3-2 की जीत दर्ज करते हुए अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की.
इनपुट भाषा