scorecardresearch
 

भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच ने टीम के प्रदर्शन पर संतोष जताया

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच पॉल वॉन ऐस ने भारत की फ्रांस पर 3-2 की जीत पर खुशी जताई है. पॉल के मुताबिक टीम भले ही फ्रांस पर दबदबा बनाने में नाकाम रही हो लेकिन वह नतीजे से संतुष्ट हैं.

Advertisement
X
भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच पॉल वॉन ऐस (फाइल फोटो)
भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच पॉल वॉन ऐस (फाइल फोटो)

भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कोच पॉल वॉन ऐस ने भारत की फ्रांस पर 3-2 की जीत पर खुशी जताई है. पॉल के मुताबिक टीम भले ही फ्रांस पर दबदबा बनाने में नाकाम रही हो लेकिन वह नतीजे से संतुष्ट हैं.

Advertisement

आसान नहीं होता पहला मैच जीतना
पॉल ने कहा कि उन्होंने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच के आसान होने की उम्मीद नहीं की थी और उनके खिलाड़ी पूल ए के मैच के अंतिम लम्हे में गोल दागकर जीत दर्ज करने में सफल रहे. पॉल ने मैच के बाद कहा, 'पहला मैच जीतना हमेशा महत्वपूर्ण होता है, यह अहम है कि हमने अपने क्षेत्र में विरोधी टीम को अधिक मौके नहीं दिए.'

उन्होंने कहा, 'किसी भी टूर्नामेंट की शुरुआत में हमेशा प्रदर्शन को लेकर थोड़ा भ्रम होता है.' आपको बता दें कि भारत ने शनिवार देर रात हुए मैच के अंतिम क्षणों में रमनदीप सिंह के गोल की मदद से फ्रांस पर 3-2 की जीत दर्ज करते हुए अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की.

इनपुट भाषा

Advertisement
Advertisement