scorecardresearch
 

रैना और जडेजा की लंबी छलांग, पर कोहली को हुआ नुकसान

इंग्लैंड में वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन का फायदा टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को मिला. मैन ऑफ द सीरीज रहे सुरेश रैना बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप 20 शामिल हो गए.

Advertisement
X
सुरेश रैना
सुरेश रैना

आईसीसी की वनडे टीम की ताजा रैंकिंग में टीम इंडिया पहले नंबर पर बरकरार है. इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे हारने के बावजूद भारत अपनी रैंकिंग बरकरार रखने में कामयाब रहा.

Advertisement

दरअसल ऐसा जिम्बाब्वे में खेले गए वनडे सीरीज के फाइनल के नतीजे से भी संभव हो सका. सीरीज के फाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. जिसके बूते वह रेटिंग प्वाइंट में टीम इंडिया के 113 प्वाइंट के बराबर पर पहुंच गया. पर दशमलव प्वाइंट में वह भारत से 0.54 से पीछे है. वैसे ऑस्ट्रेलिया फाइनल में जीतता तो वनडे रैंकिंग में वह पहले नंबर पर आ जाता. टीम रैंकिंग में श्रीलंका तीसरे और ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर है.

इंग्लैंड में वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन का फायदा टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को मिला. मैन ऑफ द सीरीज रहे सुरेश रैना बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप 20 शामिल हो गए. वह 26वें स्थान पर से 7 स्थान की छलांग लगाते हुए 19वें नंबर पर पहुंच गए.

भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी ने गेंदबाजों की रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है. भुवनेश्वर को नौ स्थान और शमी को दस स्थान का फायदा हुआ है. वहीं ओपनर शिखर धवन एक अर्धशतकीय पारी के बूते सातवें नंबर पहुंच गए. उनकी रैंकिंग में तीन स्थान का सुधार हुआ.

Advertisement

गेंदबाजी में तो रवींद्र जडेजा अपने पांचवें स्थान पर कायम रहे पर बल्लेबाजी में उन्होंने नौ स्थान की छलांग लगाई. खराब प्रदर्शन के कारण विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ. वह तीसरे से चौथे नंबर पर खिसक गए हैं. हालांकि वह अब भी शीर्ष भारतीय बल्लेबाज बने हुए हैं.

Advertisement
Advertisement