टीम इंडिया से बाहर चल रहे गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि इंग्लैंड में इशांत शर्मा को भारतीय पेस अटैक की अगुवाई करनी चाहिए. जहीर ने कहा कि इशांत को अब अच्छा खासा अनुभव हो चुका है और उनमें गेंदबाजों की अगुवाई करने की क्षमता भी है.
भारतीय टीम को इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैच खेलने हैं जिसके लिए टीम में 6 तेज गेंदबाज शामिल किए गए हैं. जहीर ने खेल वेबसाइट 'क्रिकइन्फो' से बात करते हुए कहा कि इशांत भारत के लिए 55 टेस्ट खेल चुके हैं, लेकिन अब तक उन्होंने इतना प्रभावित नहीं किया है, जिससे उन्हें बॉलिंग कप्तान कहा जाए. उन्होंने यह भी कहा कि हालांकि इतना अनुभव किसी भी गेंदबाज के लिए काफी होता है और उन्हें इस इंग्लैंड दौरे में आगे आकर वरिष्ठ गेंदबाज की भूमिका निभानी चाहिए.
शमी ने भी मोहा जहीर का मन
जहीर खान मोहम्मद शमी के प्रदर्शन से भी खासे खुश हैं. जहीर ने कहा कि इस गेंदबाज के टीम में आने से टीम को काफी संतुलन मिला है. उन्होंने कहा कि शमी के पास न सिर्फ तेजी है बल्कि उनको अपनी गेंदबाजी में अच्छा कंट्रोल भी हासिल है. जहीर मानते हैं कि कोई भी बॉलिंग यूनिट कामयाब तब होता है जब उनकी बॉलिंग में वैरायटी हो.
तीन बार इंग्लैंड दौरे में टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके जहीर ने कहा कि वह इस बार टीम के ड्रेसिंग रूम को बहुत मिस करेंगे. जहीर ने 2007 के दौरे में 18 विकेट लेकर इंग्लैंड की सरजमीं पर भारत की सीरीज जीत में अहम किरदार निभाया था. हालांकि 2011 के दौरे में जहीर खान पहले टेस्ट के दौरान ही चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए थे. इसके बाद प्रवीण कुमार ने मोर्चा संभाला था और 4 मैचों में 13 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे थे. इशांत ने औसत गेंदबाजी करते हुए मात्र 11 विकेट हासिल किये थे.
आईपीएल 7 में चोटिल हो जाने के कारण जहीर खान इस इंग्लैंड दौरे में टीम का हिस्सा नहीं बन सके. जहीर ने कहा 'जब हम न्यूजीलैंड दौरे पर गए थे तब टीम मैनेजमेंट ने कहा था कि मैं इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार रहूं, लेकिन चोट ने सारी उमीदों पर पानी फेर दिया'. जहीर ने उम्मीद जताई कि टीम इस बार इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करेगी.