scorecardresearch
 

जिम्‍बाब्‍वे दौरे के लिए टीम घोषित, कोहली को कमान

जिम्‍बाब्‍वे दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. टीम इंडिया की कप्‍तानी का दारोमदार विराट कोहली को सौंपा गया है.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

जिम्‍बाब्‍वे दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. टीम इंडिया की कप्‍तानी का दारोमदार विराट कोहली को सौंपा गया है.

Advertisement

चयनकर्ताओं ने अजिंक्‍य रहाणे, शिखर धवन, चेतेश्‍वर पुजारा व सुरेश रैना पर भरोसा बरकरार रखा है. रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, शमी अहमद, रोहित शर्मा, दिनेश कार्तिक और रायडू को भी टीम जिम्‍बाब्‍वे से दो-दो हाथ करने का मौका मिलेगा. साथ ही मोहित शर्मा, परवेज रसूल, जयदेव उनादकट को टीम इंडिया का हिस्‍सा बनने का मौका दिया गया है.

बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने चयन समिति की बैठक के बाद टीम की घोषणा की जिसमें सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और हरियाणा के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को जगह मिली. मोहित ने चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते हुए आईपीएल छह में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया था.

धोनी के अलावा तेज गेंदबाज इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव और स्पिनर आर अश्विन को भी विश्राम दिया है जबकि मुरली विजय को टीम से बाहर किया गया है.

Advertisement

चयनकर्ताओं ने अनुभवी खिलाड़ी जैसे गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग, जहीर खान, प्रवीण कुमार की अनदेखी की और 24 जुलाई से तीन अगस्त तक होने वाले जिम्बाब्वे दौरे पर युवाओं को भेजने को तरजीह दी.

भारतीय टीम हरारे और बुलावायो में पांच एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी. चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के भारत ए टीम के दौरे की टीम भी चुनी जिसकी अगुवाई पुजारा करेंगे. भारत ए टीम में भी रसूल को चुना गया है जिसमें अन्य युवा खिलाड़ी जैसे शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, ईश्वर पांडे और स्टुअर्ट बिन्नी शामिल हैं.

दूसरी ओर, गौतम गंभीर एक बार फिर टीम में वापसी नहीं कर सके हैं. गौरतलब है कि जिम्‍बाब्‍वे दौरे पर टीम इंडिया 5 वनडे मैच खेलेगी. अगर त्रिकोणीय सीरीज में भारत के अब तक के प्रदर्शन की बात छोड़ दें, तो टीम के ज्‍यादातर युवा खिलाड़ी बेहतरीन फॉर्म में हैं. यह अलग बात है कि जिम्‍बाब्‍वे को टीम इंडिया कतई हल्‍के में नहीं लेना चाहेगी.

Advertisement
Advertisement