भारतीय महिला हॉकी टीम को चैंपियंस चैलेंज वन के क्वार्टर फाइनल के संघर्षपूर्ण मुकाबले में आज यहां अमेरिका से 0-1 से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
केटी ओडोनेल ने पहले हाफ में अमेरिका की तरफ से लगातार हमले किए लेकिन उन्हें बाकी साथियों से आखिर तक कोई खास मदद नहीं मिली. भारतीय कप्तान रितु रानी ने मिडफील्ड में कुछ अच्छे मूव बनाए लेकिन विरोधी टीम की रक्षापंक्ति ने उन्हें नाकाम करने में कसर नहीं छोड़ी.
खेल के 60वें मिनट में अमेरिका को पेनल्टी कार्नर मिला जिसे डासन ने गोल में बदला जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ. इसके कुछ सेकेंड बाद ही पीग सेलेन्स्की के पास गोल करने का मौका था लेकिन भारतीय गोलकीपर ने अच्छा बचाव किया. भारत को आखिरी मिनट में बराबरी का अवसर मिला लेकिन पेनल्टी स्ट्रोक क्रास बार से टकरा गया.
भारत अपना अगला मैच कल बेल्जियम से खेलेगा.