scorecardresearch
 

भारत बैडमिंटन मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में हारा

सायना नेहवाल की दमदार जीत के बावजूद भारत को राष्ट्रमंडल खेलों की बैडमिंटन मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में गत चैम्पियन मलेशिया के हाथों 1-3 की शिकस्त के साथ रजत पदक के साथ संतोष करना पड़ा.

Advertisement
X

Advertisement

सायना नेहवाल की दमदार जीत के बावजूद भारत को राष्ट्रमंडल खेलों की बैडमिंटन मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में गत चैम्पियन मलेशिया के हाथों 1-3 की शिकस्त के साथ रजत पदक के साथ संतोष करना पड़ा.

सिरी फोर्ट खेल परिसर पर भारत की ओर से सायना ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए म्यू चू वोंग को 24-26, 21-17, 21-14 से हराया जबकि बाकी तीन मुकाबलों में मेजबान देश को हार का मुंह देखना पड़ा. बहरहाल, उसे रजत पदक मिल गया.

चार साल पहले मेलबर्न राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य जीतने वाले भारत की शुरुआत खराब रही और पहले मैच में ही ज्वाला गुट्टा और वी दीजू की मिश्रित युगल जोड़ी को कीन किएट कू और ई हुई चिन के हाथों 14-21, 21-10, 10-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी ली चोंग वेई ने पी कश्यप को 21-18, 21-7 से हराकर मलेशिया की बढ़त को 2-0 कर दिया.

Advertisement

सायना ने खचाखच भरे स्टेडियम में इसके बाद अपना मैच जीतकर स्कोर 2-1 किया लेकिन पुरुष युगल में किएट कू और बून हियोंग टैन ने सनावे थामस और रुपेश कुमार को 21-12, 21-19 से हराकर सोने का तमगा जीतने का भारत का सपना भी तोड़ दिया.

दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी साइना ने अच्छी शुरूआत की और पहले गेम में 5-3 की बढ़त बनाई. उन्होंने इस बढ़त को 11-7 तक बरकरार रखा लेकिन मलेशियाई खिलाड़ी ने 15-15 के स्कोर पर बराबरी पा ली और इसके बाद कड़ा संघर्ष देखने को मिला तथा निर्णायक अंक तक कोई भी खिलाड़ी दो अंक की बढ़त नहीं बना पाई.

Live TV

Advertisement
Advertisement