scorecardresearch
 

2024 ओलंपिक की मेजबानी की दावेदारी पेश कर सकता है भारत

मोदी सरकार की नजर 2024 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी पर है. इस बाबत महीने के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक को होने वाली मुलाकात बेहद ही अहम है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

मोदी सरकार की नजर 2024 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी पर है. इस बाबत महीने के अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक की होने वाली मुलाकात बेहद ही अहम है. संभावना है कि इस बैठक में भारत की दावेदारी पर चर्चा है. यह खबर अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया ने दी है. टोक्यो को मिली ओलंपिक 2020 की मेजबानी

Advertisement

अखबार के मुताबिक, सरकार के सूत्रों ने जानकारी दी है कि केंद्र सरकार भारत के ओलंपिक खेलों की मेजबानी की संभावनाओं पर विचार कर रही है. बाक और मोदी की मुलाकात में यह अहम मुद्दा रहने वाला है.

थॉमस बाक 27 अप्रैल को भारत आने वाले हैं और वे भारत की संभावनाओं की लेकर बेहद उत्साहित हैं. अखबार के मुताबिक बाक ने एक अनौपचारिक बातचीत में कहा था कि हम 120 करोड़ की जनसंख्या वाले देश को नजरअंदाज कैसे कर सकते हैं. 2020 ओलंपिक में बनी रहेगी कुश्ती

आपको बता दें कि 2016 में ब्राजील के रियो डि जेनेरियो और 2020 में जापान की राजधानी टोक्यो में ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है. भारत ने अभी तक कभी ओलंपिक खेलों की मेजबानी नहीं की है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया जा रहा है कि मेजबानी के लिए अहमदाबाद का नाम तय किया गया है. हालांकि, सरकार के सूत्र कहते हैं कि अभी तक दावेदारी पर ही कोई फैसला नहीं लिया गया तो वेन्यू की बात कहां से आई.

Advertisement

अखबार ने लिखा है कि प्रधानमंत्री ओलंपिक खेलों के आयोजन से होने वाले सभी नफा-नुकसान पर चर्चा कर रहे हैं. पीएम ओलंपिक के लिए दावेदारी पेश करने से पक्ष में तो हैं पर वह 2010 के दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों जैसे स्थिति से बचना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement