scorecardresearch
 

अंतिम वनडे में टॉप खिलाड़ियों को रेस्ट दे सकता है भारत

भारत चौथे एकदिवसीय मैच में नौ विकेट की जीत से 3-0 की अजेय बढ़त लेने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को लीड्स में होने वाले पांचवें और आखिरी मैच में अपने कुछ टॉप क्रिकेटर्स को विश्राम दे सकता है.

Advertisement
X
टीम इंडिया
टीम इंडिया

भारत चौथे एकदिवसीय मैच में नौ विकेट की जीत से 3-0 की अजेय बढ़त लेने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार को लीड्स में होने वाले पांचवें और आखिरी मैच में अपने कुछ टॉप क्रिकेटर्स को विश्राम दे सकता है. भुवनेश्वर कुमार ने पांच टेस्ट मैचों में 172.5 ओवर किये और 19 विकेट लिये और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बर्मिंघम की जीत के बाद कहा कि वह मध्यम गति के इस गेंदबाज को कुछ टेस्ट मैचों के बाद रेस्ट देने पर विचार कर रहे थे. धोनी ने कहा, ‘टेस्ट सीरीज के बीच में उसने कुछ अधिक गेंदबाजी कर ली थी. हमने उससे नयी गेंद से अधिक गेंदबाजी करवायी. यदि इशांत (शर्मा) फिट रहता तो हम सीरीज के बीच में एक मैच में भुवी को रेस्ट दे सकते थे. लेकिन हम वास्तव में ऐसा नहीं कर पाये.’

Advertisement

भारतीय थिंक टैंक हालांकि अब बेहतर स्थिति में है लेकिन वह उहापोह में भी है क्योंकि लीड्स में कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट देने से विजयी समन्वय बिगड़ सकता है और इससे वर्ल्ड कप 2015 की तैयारियों पर कुछ असर पड़ सकता है. इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या धोनी एंड कंपनी सीरीज में क्लीन स्वीप करने के लिये अपने मजबूत आक्रमण के साथ ही उतरती है या फिर कुछ नये चेहरों को इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेलने का मौका देती है.

केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. यदि कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जाता है तो लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को भी मौका मिल सकता है.

मीडियम पेसर उमेश यादव ने अब तक 31 वनडे और नौ टेस्ट मैच खेले हैं लेकिन उनका करियर उतार चढ़ाव वाला रहा है. वह भी अंतिम एकादश में जगह बनाने के लिये कतार में हैं. लेकिन धोनी आखिर तक अपने पत्ते नहीं खोलने के लिये जाने जाते हैं और लीड्स में टॉस होने तक कोई कयास ही लगा सकता है. टीम निदेशक रवि शास्त्री, कोच डंकन फ्लैचर और धोनी के पास पांचवें वनडे और एकमात्र टी20 के लिये रणनीति बनाने के लिये अभी एक दिन का समय है.

Advertisement
Advertisement