scorecardresearch
 

बेल्जियम से हारी भारतीय पुरुष हॉकी टीम

भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम को मौजूदा यूरोपीय दौरे पर नीदरलैंड के नार्डेन में बेल्जियम के हाथों 1.2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. ये इस दौरे की पहली शिकस्त है.

Advertisement
X

भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम को मौजूदा यूरोपीय दौरे पर नीदरलैंड के नार्डेन में बेल्जियम के हाथों 1.2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. ये इस दौरे की पहली शिकस्त है.

Advertisement

भारत ने इससे पहले डच राष्ट्रीय क्लब लीडेन हॉकी क्लब को 7.0 से हराया था जबकि एचजीसी हॉकी क्लब से 3.3 से ड्रॉ खेला. यह दौरा नीदरलैंड के द हेग में 31 मई से 15 जून तक होने वाले एफआईएच पुरुष विश्‍व कप की तैयारियों का हिस्सा है.

बेल्जियम के खिलाफ कल रात हुए मुकाबले में भारत ने अच्छी शुरुआत की. पहला गोल करने में सफलता हालांकि बेल्जियम को मिली जिसकी ओर से 17वें मिनट में टाम बून ने गोल दागा. बेल्जियम की टीम मध्यांतर तक 1.0 से आगे चल रही थी.

दूसरे हाफ में भारत ने बेल्जियम को काफी परेशान किया और कई मौकों को बेकार किया. भारत ने 58वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर दागे उप कप्तान रूपिंदर पाल सिंह के गोल की मदद से बराबरी हासिल की. बेल्जियम ने हालांकि अगले ही मिनट बून के एक और मैदानी गोल की मदद से बढ़त बनाई जो निर्णायक साबित हुई. भारत कल नीदरलैंड का सामना करेगा.

Advertisement
Advertisement