scorecardresearch
 

IND vs AUS: गंभीर बोले- टीम इंडिया यह नहीं भूले कि एडिलेड टेस्ट में जब वह हावी थी

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि एडिलेड में शर्मनाक हार से भारतीय टीम दुखी होगी, लेकिन उसे यह नहीं भूलना चाहिए कि पहले टेस्ट के पहले दो सत्र में उसका दबदबा था.

Advertisement
X
Jasprit Bumrah (Getty)
Jasprit Bumrah (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एडिलेड में शर्मनाक हार से टीम इंडिया दुखी होगी, लेकिन...
  • उसे यह नहीं भूलना चाहिए कि पहले दो सत्र में उसका दबदबा था
  • गंभीर ने दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम को दी सलाह

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि एडिलेड में शर्मनाक हार से भारतीय टीम दुखी होगी, लेकिन उसे यह नहीं भूलना चाहिए कि पहले टेस्ट के पहले दो सत्र में उसका दबदबा था.

Advertisement

भारत ने एडिलेड टेस्ट में पहली पारी में 53 रनों की बढत बनाई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में उसे उसके न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रनों पर आउट करके 8 विकेट से जीत दर्ज की.

गंभीर ने स्टार स्पोटर्स के शो ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ पर कहा, ‘भारतीय टीम को याद रखना चाहिए कि पहले दो दिन उसका दबदबा था. पहले दो दिन मैच पर उसकी पकड़ थी.’

उन्होंने कहा, ‘एक सत्र को लेकर वे दुखी होंगे, लेकिन उन्हें याद रखना होगा कि अभी तीन टेस्ट मैच खेले जाने हैं और उनके पास उनका सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और कप्तान विराट कोहली नहीं है.’

देखें: आजतक LIVE TV 

उन्होंने कहा, ‘अजिंक्य रहाणे पर काफी दारोमदार रहेगा. मोहम्मद शमी भी टीम में नहीं है और देखना होगा कि टीम संयोजन कैसा रहता है.’

इससे पहले गंभीर ने कहा था कि भारत को 5 गेंदबाजों को लेकर उतरना चाहिए और रहाणे को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए. उन्होंने अंतिम एकादश में केएल राहुल, ऋषभ पंत और शुभमन गिल को शामिल करने की भी पैरवी की थी.
 

Advertisement

Advertisement
Advertisement