इंदौर के होलकर मैदान पर खेले जा रहे है तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट कोहली और अजिंक्य राहणे की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय मजबूत स्थिति में है. खेल के तीसरे दिन न्यूजीलैंड पर दबाव डालने के लिए टीम इंडिया को पहले ही सेशन में विकेट निकालने होंगे. जिससे न्यूजीलैंड को बैकफुट पर रखा जा सके. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी 557/5 पर घोषित की थी.
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को करनी होगी मेहनत
न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 28 रन बना लिए हैं. मार्टिन गप्टिल (17) और टॉम लाथम (6) क्रीज पर हैं. लेकिन भारतीय टीम ने अभी भी 529 रनों की बढ़त बना रखी है. ऐसे में न्यूजीलैंड के ओपनर बल्लेबाजों को एक बड़ी साझेदारी निभानी होगी. खेल के तीसरे दिन गेंद स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होगी. ऐसे में कीवी बल्लेबाजों की राह आसान नहीं होगी.उन्हें बड़े संभलकर बल्लेबाजी करनी होगी.
अश्विन और जडेजा पर रहेगी नजर
इंदौर टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय स्पिन गेंदबाजों पर हर किसी की नजरें होंगी. और पहले ही सेशन में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को आउट कर दबाव भी होगा. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को खास रणनीति के तहत ही मैदान पर उतरना होगा.
इंदौर टेस्ट मैच का दूसरा दिन
इंदौर के होलकर मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में बिना किसी नुकसान के 28 रन बनाए. भारत के पास 529 रनों की बढ़त हासिल है. मार्टिन गप्टिल (17) और टॉम लाथम (6) क्रीज पर हैं. भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट के नुकसान पर 557 के स्कोर पर घोषित की. कप्तान विराट कोहली (211) और अजिंक्या रहाणे (188) रन बनाकर आउट हुए. न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और स्पिन गेंदबाज जीतन पटेल ने दो-दो विकेट झटके. इसके अलावा स्पिनर मिशेल सैंटनर को एक विकेट मिला.
जडेजा पर लगी पेनल्टी
रवींद्र जडेजा की गलती के कराण कीवी टीम को पांच रन ज्यादा दिए गए. जडेजा बल्लेबाजी करते समय पिच के डेंजर जोन में रन लेने किए दौड़ने लगे. उन्होंने ऐसा दो बार किया. जिस पर अंपायर ने पांच रन पेनल्टी लगा दी. ऐसे में न्यूजीलैंड ने अपनी पारी जीरो के बजाए पांच रन से शुरू की.
भारत ने 557 रन पर पारी घोषित की
कप्तान विराट कोहली (211) और अजिंक्य रहाणे (188) रन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने 557 रन का पहाड़ जैसा स्कोर रखने में कामयाब रही. खेल के दूसरे दिन भारत के सिर्फ दो विकेट गिरे. रोहित शर्मा (51) और रवींद्र जडेजा (17) रन बनाकर नॉटआउट लौटे. रोहित शर्मा ने सीरीज में अपनी तीसरी फिफ्टी लगाई.
कोहली और रहाणे के बीच हुई रिकॉर्ड साझेदारी
इस टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली और अजिंक्या रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 365 रन की रिकॉर्ड साझेदारी हुई. इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (241*) और वीवीएस लक्ष्मण (178) के पास था. जो उन्होंने 2003-04 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बनाया था.