न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में गुरुवार से शुरू हो रही दो मैचों की श्रृंखला ड्रॉ कराने पर भारत आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर दो पर बना रहेगा. अगर टीम इंडिया सीरीज 2-0 से जीत जाती है, तो उसे एक रेटिंग अंक मिलेगा. इससे भारत के 118 अंक हो जाएंगे, लेकिन उसकी रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं होगा. वहीं 1-0 से जीतने पर भारत पांच अंक गंवा देगा और उसके 112 रेटिंग अंक होंगे. इससे वह तीसरे स्थान पर काबिज आस्ट्रेलिया से सिर्फ एक अंक आगे होगा.
श्रृंखला ड्रॉ रहने पर दोनों टीमें अपनी रैंकिंग बरकरार रखेंगी. न्यूजीलैंड फिलहाल 82 अंक के साथ आठवें स्थान पर है. सीरीज 2-0 से जीतने पर उसके 88 रेटिंग अंक हो जाएंगे, जबकि भारत के 110 अंक रह जाएंगे.ऐसे में न्यूजीलैंड वेस्टइंडीज को पछाड़कर सातवें स्थान पर पहुंच जाएगी. वहीं 1-0 से जीतने पर उसके वेस्टइंडीज के समान 87 अंक होंगे लेकिन दशमलव के बाद की गिनती के कारण वह आठवें स्थान पर ही रहेगा. भारत के चेतेश्वर पुजारा : 5 : और विराट कोहली : 11 : के पास बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऊपर आने का मौका है.