scorecardresearch
 

भारत 2015 और 2016 के फीफा क्लब वर्ल्ड कप की मेजबानी की दावेदारी पेश नहीं करेगा

भारत 2015 और 2016 के फीफा क्लब वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर अपनी दावेदारी पेश नहीं करेगा. अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. इन दोनों वर्ल्ड कप के मेजबान शहर को लेकर अगले महीने मोरक्को में फैसला लिया जाएगा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारत 2015 और 2016 के फीफा क्लब वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर अपनी दावेदारी पेश नहीं करेगा. अखिल भारतीय फुटबॉल संघ (एआईएफएफ) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. इन दोनों वर्ल्ड कप के मेजबान शहर को लेकर अगले महीने मोरक्को में फैसला लिया जाएगा.

Advertisement

मोरक्को ने 2013 में इस वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी और अगले साल दोबारा इसकी मेजबानी करेगा. भारत 2017 के फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है जिसे देखते हुए 2015 और 2016 के क्लब वर्ल्ड कप की मेजबानी करना देश के लिए आसान होता क्योंकि आठ मैचों के क्लब टूर्नामेंट के लिए केवल दो विश्व स्तरीय आयोजन स्थलों की जगह होती. लेकिन एआईएफएफ ने अब मेजबानी का अपना विचार छोड़ दिया है जबकि उसने पूर्व में क्लब वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर अपनी इच्छा जताई थी. क्लब वर्ल्ड कप की मेजबानी को लेकर दावेदारी आमतौर पर दो लगातार संस्करणों के लिए की जाती है.

एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा कि भारत की टूर्नामेंट की मेजबानी करने की उम्मीदें बुनियादी ढांचे से जुड़ी मुश्किलों और फीफा के व्यवसायिक प्रतिबद्धताओं की वजह से बाधित हो गई. उन्होंने कहा, ‘फीफा की कुछ व्यवसायिक प्रतिबद्धताएं हैं और बुनियादी ढांचे से जुड़ी मुश्किलें भी हैं. इसलिए भारत के लिए इस समय क्लब वर्ल्ड कप की मेजबानी करना मुश्किल है.’

Advertisement
Advertisement