राष्ट्रमंडल खेलों से पहले सिलसिलेवार घोटाले के आरोपों के बीच भारत के पूर्व हाकी कप्तान अशोक कुमार ने आज कहा कि देश इतने बड़े आयोजन की मेजबानी के लिये तैयार नहीं है.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे दुख होता है कि लोगों का इतना पैसा बर्बाद हो रहा है. भारत के नजरिये से देखें तो तैयारियों का अभाव है. रोजाना इतने घोटाले सामने आ रहे हैं. खेलों में जनता का पैसा लगा है और इसका सही इस्तेमाल सुनिश्चित होना चाहिये.’’ उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत इन बाधाओं से उबरकर खेलों का सफल आयोजन कर लेगा.
उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रमंडल खेल भारत का गौरव हैं. यह काफी प्रतिष्ठित आयोजन है और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिये कि ये कामयाब हो. हमने 1982 एशियाड की मेजबानी की थी लिहाजा हम इन बाधाओं को पार कर लेंगे.’’ इस बीच पूर्व हाकी ओलंपियन वासुदेवन भास्करन ने कहा कि आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी को भारतीय ओलंपिक संघ के प्रमुख की कुर्सी छोड़ देनी चाहिये थी.
उन्होंने कहा, ‘‘कलमाड़ी को आईओए का पद छोड़कर पूरा समय राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति को देना चाहिये था.’’