scorecardresearch
 

इंडिया ओपन के फाइनल में पीवी सिंधु, ओलिंपिक चैंपियन कैरोलिना से होगी खिताबी भिड़ंत

सीरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भारतीय शटलर ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में द. कोरियाई प्रतिद्वंद्वी को मात दी.

Advertisement
X
पीवी सिंधु
पीवी सिंधु

ओलिंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने इंडिया ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में स्थान बना लिया है. जहां उनका मुकाबला रविवार को स्पेन की ओलिंपिक चैंपियन कैरोलिना मारिन से होगा. सीरी फोर्ट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भारतीय शटलर ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में द. कोरियाई प्रतिद्वंद्वी को शिकस्त दी.

Advertisement

सुंग जी को 21-18, 14-21, 21-14 से मात दी
शनिवार को सिंधु ने दूसरे सेमीफाइनल में द. कोरिया की दूसरी सीड सुंग जी हियुन को कड़े मुकाबले में 21-18, 14-21, 21-14 से मात दी. पहले सेमीफाइनल में कैरोलिना मारिन ने जापान की अकाने यामागुची को 21-16, 21-14 से हराया.

साइना को हरा सेमीफाइनल में पहुंची थीं
शुक्रवार को सिंधु ने हमवतन साइना नेहवाल को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था. इस जीत के साथ ही सिंधु ने दो साल पहले इंडिया ग्रां. प्री-2014 में साइना के हाथों मिली हार का बदला भी ले लिया.

Advertisement
Advertisement