इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर पॉल निक्सन ने भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए अंतिम मैच को फिक्स बताते हुए विवाद खड़ा कर दिया है. 2-0 से पिछड़ रहा भारत सीरीज के इस अंतिम मैच में बहुत कम स्कोर करने के बाद भी जीत गया था.
निक्सन ने कहा कि दो मैच जीत कर सीरीज कब्जा चुकी पाकिस्तानी टीम के लिए अंतिम मैच जान-बूझकर हार जाना कोई बड़ी बात नहीं थी. निक्सन ने कहा कि अंतिम मैच में 167 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाजों ने जानबूझकर अपने विकेट गंवाए. ट्वीट करते हुए उन्होंने यह बात कही.
42 वर्षीय पॉल ने ट्वीट पर लिखा कि यह मैच नहीं मजाक बन गया है. हफीज के शॉट सिलेक्शन पर सवाल उठाते हुए निक्सन ने कहा कि लेग स्लिप पर खिलाड़ी तैनात होने के बाद क्या बल्लेबाज स्वीप शॉट खेलता है? संभवत हफीज को किसी बुकी ने यह शॉट खेलने को बोला है. इससे पहले कप्तान मिस्बाह-उल-हक भी लेग स्लिप पर कैच थमा बैठे थे.
भारत-पाक के मुकबलों पर पहले भी मैच फिक्सिंग का साया मंडराया रहा है. हाल ही में इंग्लैंड एक क्रिकेट लेखक ने दावा किया था कि भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले वर्ष मोहाली में खेला गया विश्वकप सेमीफाइनल फिक्स था और इस बात की जानकारी उसे एक सट्टेबाज से मिली थी.