ईडन गार्डन पर गुरुवार को क्रिकेटप्रेमियों के जेहन में पुरानी यादें तब ताजा हो गई, जब भारत पाक एक दिवसीय मैचों के 25 बरस पूरे होने के मौके पर दोनों देशों के कई पूर्व खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरे वनडे के बीच 45 मिनट के ब्रेक में दोनों देशों के 19 पूर्व क्रिकेटरों को खुली जीप में स्टेडियम में घुमाया गया.
खुली जीप में स्टेडियम में घूमने वालों में वसीम अकरम, रमीज राजा, इंतिखाब आलम, कपिल देव, सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली शामिल थे. बंगाल क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने क्रिकेटरों को एक एक लाख रुपए प्रदान किये. पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी वसीम अकरम, इंतिखाब आलम, सादिक मोहम्मद, इम्तियाज अहमद, मुश्ताक मोहम्मद, रमीज राजा को गोल्फ कार्ट में मैदान में लाया गया. भारत के पूर्व क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी, सुनील गावस्कर, कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर, कृष्णमाचारी श्रीकांत, रवि शास्त्री, अनिल कुंबले और वीवीएस लक्ष्मण भी उनके साथ थे.
कोलकाता के चहेते सौरव गांगुली जीप में अकेले आने वाले एकमात्र खिलाड़ी थे. ईडन गार्डन पर जमा हजारों दर्शकों ने ‘प्रिंस आफ कोलकाता’ का जबर्दस्त तालियों के साथ स्वागत किया. भारत और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे 18 फरवरी 1987 को ईडन गार्डन पर ही खेला गया था, जब सलीम मलिक (35 गेंद में 72 रन) ने मैच विनर की भूमिका निभाई थी. श्रीकांत का शतक व्यर्थ चला गया था.