scorecardresearch
 

भारत-पाकिस्तान को आपस में ज्यादा हॉकी खेलनी चाहिए: शहनाज शेख

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों की बहाली को लेकर चल रही कोशिशों के बीच पाकिस्तानी हाकी टीम के मुख्य कोच शहनाज शेख ने दोनों देशों के बीच परस्पर हॉकी संबंध बहाल करने की वकालत की है.

Advertisement
X

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट संबंधों की बहाली को लेकर चल रही कोशिशों के बीच पाकिस्तानी हाकी टीम के मुख्य कोच शहनाज शेख ने दोनों देशों के बीच परस्पर हॉकी संबंध बहाल करने की वकालत की है. बेल्जियम के एंटवर्प में बीस जून से शुरू हो रहे विश्व हॉकी लीग सेमीफाइनल की तैयारियों में जुटे शेख ने इस्लामाबाद में कहा, 'हम भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय हॉकी बहाल करने की सिफारिश करना चाहते हैं वरना एशियाई हॉकी खत्म हो जाएगी. हमारे खिलाड़ी क्लासिकल के बजाय क्लीनिकल हॉकी खेलने लगेंगे'

Advertisement

भारत और पाकिस्तान विश्व हॉकी लीग के पूल ए में आस्ट्रेलिया, फ्रांस और पोलैंड के साथ हैं. भारत और पाकिस्तान का सामना 26 जून को होगा और पाकिस्तानी कोच को यकीन है कि उनकी टीम फिर चिर प्रतिद्वंद्वी को हराएगी. पिछले साल दिसंबर में भुवनेश्वर में हुए चैम्पियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 4-3 से हराया था. दो बार के ओलंपियन तथा पाकिस्तान के लिये 68 मैचों में 45 गोल कर चुके शेख ने कहा, आधुनिक हॉकी में शीर्ष एक से दस तक की टीमों में ज्यादा फर्क नहीं है,हमने चैम्पियंस ट्राफी जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत को भारत में हराया लिहाजा टीम में क्षमता की कमी नहीं है.मैच के दिन प्रदर्शन मायने रखता है और हमारी तैयारी काफी पुख्ता हैं.

एक साल पहले पाकिस्तानी टीम के कोच बने शेख ने कहा, हमने पिछले कुछ अर्से में काफी हॉकी खेली है और पेनाल्टी कार्नर हमारी ताकत है. आधुनिक हॉकी में पेनाल्टी कार्नर को काफी अहम बताते हुए शेख ने कहा- तीन चार विश्व स्तरीय पेनाल्टी कार्नर विशेषज्ञों के चलते हमारी कॉर्नरों को गोल में बदलने की दर पहले से बेहतर हुई है. टीम संयोजन के बारे में उन्होंने बताया कि वो सीनियर तथा जूनियर खिलाडि़यों के तालमेल को ध्यान में रखकर टीम चुनेंगे.टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी टीम का चयन 11 जून को होगा जबकि टीम 15 जून को रवाना होगी.

Advertisement

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement