भारतीय हॉकी टीम ने गुरुवार को यहां के अंतराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को 2-2 से बराबरी पर रोक दिया.
भारत के लिए वीआर रघुनाथ ने दो गोल किए जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिस्टोफर सिलेरियो और डायलान वोदरस्पून ने गोल किए. रघुनाथ ने दोनों गोल पेनाल्टी कार्नर पर किए जबकि सिलेरियो ने अंतिम मिनट में पीसी पर गोल किया.
वोदरस्पून ने मैच का पहला गोल किया था. वह एक फील्ड गोल था. भारत अंतिम मिनट तक 2-1 से आगे चल रहा था.
तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाकी के दो मैच रायपुर में होंगे. दोनों टीमें 22 और 23 नवम्बर को नवनिर्मित सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम में भिड़ेंगी.
इसके बाद दोनों टीमें आठ देशों के हॉकी वर्ल्ड लीग (एचडब्ल्यूएल) फाइनल के लिए तैयारी करेंगी, जिसका आयोजन इसी मैदान पर 27 नवम्बर से सात दिसम्बर तक होना है.
इनपुटः IANS