जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में भारत ने सोमवार को पूल डी के अपने आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 2-1 से हराया. इसके साथ ही भारतीय क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है. भारत की तरफ से कप्तान हरजीत सिंह (11वें मिनट) और मनदीप सिंह (55वें मिनट) ने गोल किए, जबकि साउथ अफ्रीका के लिए एकमात्र गोल काइल लायन काचेट (28वें मिनट) ने दागा. भारत ने इस तरह से पूल में तीन जीत से नौ अंक के लेकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना गुरुवार को पूल सी से दूसरे स्थान पर रहे स्पेन से होगा.
भारत ने अटैकिंग हॉकी खेली
भारतीय टीम ने इस मुकाबले में अटैकिंग हॉकी खेली. भारतीय ने लगातार हमले किए लेकिन विरोधी टीम ने भी उनके प्रयासों को नाकाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. भारत को 11वें मिनट में मौका मिला और कप्तान हरजीत ने गोल किया.
साउथ अफ्रीका ने स्कोर बराबर किया
भारतीय टीम का दबाव लगातार जारी रहा. पहले हॉफ में ज्यादातर समय बैकफुट पर रहने के बाद साउथ अफ्रीका ने 27वें मिनट में अपना पहला पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया. काइल लायन काचेट ने भारतीय गोलकीपर विकास दहिया को छकाकर इस पर गोल करके स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया.
जारी रहे भारत की तरफ से हमले
भारत के लगातार हमलों के फायदे से उसे 49वें मिनट में तीसरा पेनल्टी कार्नर मिला जिसे निकांत सही तरह से स्टाप नहीं कर पाये लेकिन दूसरे मौके पर रिवर्स शाट को दक्षिण अफ्रीकी गोलकीपर ने बहुत अच्छी तरह से उसे रोक दिया.
भारत ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह
खेल के 55वें मिनट में भारत की तरफ से मनदीप ने शानदार गोल किया और टीम को बढ़त दिलाई. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह से खत्म हो गई.