scorecardresearch
 

भारत को तीरंदाजी में रजत और कांस्य

रितुल चटर्जी, जिग्नेस चिटिबोमा और चिन्ना राजू श्रीधर की भारतीय टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों की तीरंदाजी की पुरुष कम्पाउंड टीम में गुरुवार को रजत जबकि भाग्यवती चानू, झानू हंसदा और गगनदीप की महिला टीम ने कांस्य पदक जीता.

Advertisement
X

रितुल चटर्जी, जिग्नेस चिटिबोमा और चिन्ना राजू श्रीधर की भारतीय टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों की तीरंदाजी की पुरुष कम्पाउंड टीम में गुरुवार को रजत जबकि भाग्यवती चानू, झानू हंसदा और गगनदीप की महिला टीम ने कांस्य पदक जीता.

Advertisement

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका को हराकर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम को फाइनल में इंग्लैंड के क्रेग एडवर्ड डंकन, लियाम माइकल ग्रीमवुड और क्रिस्टोफर व्हाइट की टीम के हाथों 229-231 से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड का यह तीरंदाजी में दूसरा और खेलों का कुल सातवां स्वर्ण पदक था.

भारतीय टीम शुरू में पांच अंक से पिछड़ रही थी लेकिन बाद में वह इंग्लैंड के करीब पहुंचने में सफल रही. इंग्लैंड को अंतिम राउंड पर जीत के लिये आठ अंक की जरूरत थी लेकिन व्हाइट ने नौ अंक बनाकर अपनी टीम को स्वर्ण पदक दिलाया. भारत ने इससे पहले न्यूजीलैंड को करीबी मुकाबले में 226-225 से हराया था. उसने सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को पराजित करके रजत पदक पक्का किया था. इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया को हराया था. {mospagebreak}

Advertisement

इससे पहले भाग्यबती, हंसदा और गगनदीप की महिला कम्पाउंड टीम ने तीसरे स्थान के प्ले आफ मैच में मलेशिया को 223-229 से हराकर कांस्य पदक जीता. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा जब केवल तीन राउंड बचे थे तब भारत का स्कोर 195 था जबकि मलेशिया 219 पर फिनिश कर चुका था.

हंसदा को जब भारत की तरफ से अंतिम तीर चलाना था तब भारत को जीत के लिये पांच अंक चाहिए थे. हंसदा ने आठ अंक बनाकर भारत को तीरंदाजी का पहला पदक दिलाया. भारत इससे पहले सेमीफाइनल में कनाडा से हार गया था जबकि मलेशिया को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.

चानू ने बाद कहा, ‘हम अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं. हमने दबाव में भी संयम बनाये रखकर कांस्य पदक जीता.’ इंग्लैंड ने कनाडा को तीन अंक से हराकर महिला कम्पाउंड टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता. निकी हंट, निकोला सिम्पसन और डेनियल ब्राउन ने 232 अंक बनाये जो विश्व रिकार्ड से केवल एक अंक कम है.

Advertisement
Advertisement