scorecardresearch
 

ICC WTC रैंकिंग: टीम इंडिया दूसरे स्थान पर बरकरार, फाइनल की उम्मीदें कायम

भारत ने मेलबर्न टेस्ट जीतकर स्वयं को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के अगले साल होने वाले फाइनल में खेलने की दौड़ में बरकार रखा है.

Advertisement
X
Indian retain second spot in ICC WTC rankings (AP)
Indian retain second spot in ICC WTC rankings (AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत ने मेलबर्न में 8 विकेट से जीत के साथ 30 अंक बटोरे
  • टीम 72.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है
  • ऑस्ट्रेलियाई टीम शीर्ष पर चल रही है, उसके 76.6% अंक हैं

टीम इंडिया ने मेलबर्न टेस्ट जीतकर स्वयं को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के अगले साल होने वाले फाइनल में खेलने की दौड़ में बरकार रखा है. भारत अंक तालिका में दूसरे स्थान पर कायम है.

Advertisement

भारत ने मेलबर्न में 8 विकेट से जीत के साथ 30 अंक हासिल किए. टीम के 390 अंक हैं और वह 72.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है. भारत के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में हार और धीमी ओवर गति के लिए जुर्माने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम शीर्ष पर चल रही है. उसके 322 अंकों के साथ 76.6 प्रतिशत अंक हैं.

बुधवार को पहले टेस्ट में पाकिस्तान पर 101 रनों की जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. टीम को इस जीत से 60 अंक मिले और उसके 66.7 प्रतिशत अंक हो गए हैं.

भारत अंकों के आधार पर शीर्ष पर है, लेकिन आईसीसी ने कोविड-19 महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सत्र में व्यवधान के बाद पिछले महीने अंक प्रणाली में संशोधन किया था. अब शीर्ष दो टीमों का फैसला प्रतिशत अंकों के आधार पर होगा.

Advertisement

आईसीसी ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘न्यूजीलैंड ने स्वयं को आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में खेलने की दौड़ में बकरार रखा है.’ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में इंग्लैंड और पाकिस्तान शीर्ष पांच में शामिल हैं.

देखें: आजतक LIVE TV 

लीग चरण के अंत के बाद प्रतिशत अंकों के आधार पर शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें फाइनल में खेलेंगी. लीग की प्रत्येक सीरीज 120 अंकों की होती है. इसी के आधार पर सीरीज के प्रत्येक मैच के लिए समान अंक वितरित किए जाते हैं. यह दो टेस्ट की सीरीज में प्रत्येक मैच के लिए 60 से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में प्रत्येक मैच के लिए 24 तक होते हैं.

येे भी पढ़ें -

Advertisement
Advertisement