टोक्यो ओलंपिक के पांचवें दिन (27 जुलाई) भारत निशानेबाजी मुकाबले से अपनी शुरुआत करेगा. इसके अलावा हॉकी, टेबल टेनिस, सेलिंग और मुक्केबाजी में भारतीय खिलाड़ी जोर आजमाइश करेंगे. मंगलवार को भारत का कार्यक्रम (भारतीय समयानुसार) इस प्रकार है.
निशानेबाजी
सुबह 05:30 बजे: 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन स्टेज-1
(सौरभ चौधरी और मनु भाकर, यशस्विनी देसवाल और अभिषेक वर्मा)
सुबह 07:30 बजे: 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम कांस्य पदक मैच
सुबह 08:07 बजे: 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम स्वर्ण पदक मैच
सुबह 09:45 बजे: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन स्टेज-1
(इलावेनिल वालारिवन और दिव्यांश सिंह पंवार, अंजुम मोदगिल और दीपक कुमार )
सुबह 11:45 बजे:10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम कांस्य पदक मैच
दोपहर 12:22 बजे: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्वर्ण पदक मैच
हॉकी
सुबह 06:30 बजे: भारत बनाम स्पेन, पुरुष पूल-ए मैच
टेबल टेनिस
सुबह 08:30 बजे: अचंता शरत कमल बनाम मा लोंग (चीन), पुरुष एकल तीसरा दौर
बैडमिंटन
सुबह 08:30 बजे: सेसात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम बेन लेन और सीन वेंडी (ब्रिटेन), पुरुष युगल ग्रुप ए मैच
सेलिंग
सुबह 08:35 बजे सेनेत्रा कुमानन, महिला लेजर रेडियल
सुबह 08:45 बजे: विष्णु सरवनन, पुरुष लेजर
सुबह 11:20 बजे: केसी गणपति और वरुण ठक्कर , पुरुष स्किफ 49ईआर
मुक्केबाजी
सुबह 10:57 बजे: लवलीना बोरगोहेन बनाम एपेट्ज नेदिन, महिला वेल्टरवेट राउंड ऑफ 16