scorecardresearch
 

टीम इंडिया पर बरसे गावस्कर, बोले- 'ऐसा ही रहा तो भूल जाइए वर्ल्ड कप'

पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में मिली शिकस्त के बाद टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को जमकर लताड़ा और यहां तक कह डाला कि अगर यही हाल रहा तो वर्ल्ड कप को भूल ही जाइए.

Advertisement
X
सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर

पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी ओवर में मिली शिकस्त के बाद टीम इंडिया की जमकर आलोचना हो रही है. भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया को जमकर लताड़ा और यहां तक कह डाला कि अगर यही हाल रहा तो वर्ल्ड कप को भूल ही जाइए.

Advertisement

... तो भूल जाइए वर्ल्ड कप
एशिया कप में पाकिस्तान के हाथों मिली हार के बाद टीम इंडिया की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी है. गावस्कर ने कहा- 'ये ऑप्शनल प्रैक्टिस क्या होती है? टीम मैनेजमेंट इसे बंद करे और सबसे प्रैक्टिस करवाए. खिलाड़ियों को पता होना चाहिए कि भारत के लिए खेलने के क्या मायने हैं. अगर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को बाहर कर उनसे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मेहनत नहीं कराई गई तो वर्ल्ड कप भूल जाइए.'

टीम का रवैया सही नहीं
गावस्कर ने कहा, 'भारत का काम के प्रति रवैया सही नहीं है. इससे टीम को निराशा हुई है. वे अच्छी तरह प्रैक्टिस नहीं करते. शिखर धवन और विराट कोहली के अलावा किसी और के पास प्रैक्टिस में हिस्सा नहीं लेने के लिए कोई बहाना नहीं है. ऐसा सिर्फ इस टूर्नामेंट में नहीं हुआ बल्कि लगातार ऐसा हो रहा है.'

Advertisement

घूमने नहीं खेलने आई है टीम
गावस्कर ने कहा, 'आप यहां अपने होटल के कमरों में बैठने या दुकानों में घूमने के लिए नहीं आए हो. आप यहां भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए आए हो. यह निराशाजनक पहलू है. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से ही टीम इंडिया ने कोई बड़ी जीत दर्ज नहीं की है.'

टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों पर हावी था ओवर कॉन्फिडेंस
गावस्कर ने टॉप ऑर्डर पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बल्लेबाजों पर ओवर कॉन्फिडेंस हावी था और उनका शॉट चयन सही नहीं था. उन्होंने कहा, 'भारत ने कुछ विकेट गैरजरूरी रूप से गंवा दिए और हाल के समय में पाकिस्तान को जब भी 250 रन का लक्ष्य दिया गया तो वह इसे हासिल करने में विफल रहा. इसलिए शायद हमने कुछ रन कम बनाए. उन्होंने साथ ही कहा कि शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में छक्के लगाना आसान है क्योंकि बाउंड्री छोटी हैं.'

Advertisement
Advertisement