scorecardresearch
 

इंग्लैंड से बदला 4-0 से ले टीम इंडियाः गावस्कर

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया से उम्मीद जताई है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ मिली 0-4 की हार का बदला लेगी और इंग्लैंड को भी 4-0 से हरायेगी. गावस्कर ने कहा कि आगामी टेस्ट श्रृंखला में भारत यदि पहला मैच जीत लेता है तो उसका पलड़ा इंग्लैंड पर भारी होगा.

Advertisement
X
सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर

पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया से उम्मीद जताई है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ मिली 0-4 की हार का बदला लेगी और इंग्लैंड को भी 4-0 से हरायेगी. गावस्कर ने कहा कि आगामी टेस्ट श्रृंखला में भारत यदि पहला मैच जीत लेता है तो उसका पलड़ा इंग्लैंड पर भारी होगा.

Advertisement

हालांकि गावस्कर को मेजबान टीम की बल्लेबाजी क्रम कमजोर लग रही है. गावस्कर ने कहा, ‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि मेजबान टीम का पलड़ा भारी होता है. उन्हें हालात की जानकारी होती है और वे उसमें सहजता से खेल सकते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘2011 में इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया का भी यही हाल था. पहला टेस्ट काफी अहम होता है. इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट जीतकर बाजी अपने पक्ष में की. भारत भी यदि पहला टेस्ट जीतता है तो इंग्लैंड वापसी नहीं कर सकेगा.’

उन्होंने दोहराया कि राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण की गैर मौजूदगी में भारतीय बल्लेबाजी कमजोर लग रही है जबकि सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर भी खराब फार्म से जूझ रहे हैं.

वैसे तो गावस्कर सहवाग और गंभीर की सलामी जोड़ी के फॉर्म से चिंतित हैं लेकिन उनका मानना है कि इस जोड़ी से छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘भारत की सलामी जोड़ी फार्म में नहीं है. राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण संन्यास ले चुके हैं. चेतेश्वर पुजारा नया है. भारत की बल्लेबाजी कमजोर लग रही है.’ गावस्कर ने कहा, ‘खिलाड़ियों के फार्म में रहने पर हम 500-600 रन बना सकते हैं. गेंदबाजी में उमेश यादव नया है. प्रज्ञान ओझा और आर अश्विन की जोड़ी उस तरह आक्रामक नहीं है जैसी हमारे पास दो साल पहले हुआ करती थी.’

हालांकि गावस्कर ने माना कि सचिन का फार्म में लौटने का संकेत अच्छा है और सचिन के रन बनाने से टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ेगा. गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर ने रणजी ट्राफी मुकाबले में रेलवे के खिलाफ शानदार शतक लगाया है.

कप्तान धोनी के विषय में पूछे जाने पर गावस्कर ने कहा कि धोनी क्रिकेट के तीनों फॉर्म में हैं शानदार और फिलहाल उनकी कप्तानी पर बहस की जरूरत नहीं है.

श्रृंखला के परिणाम के बारे में पूछने पर गावस्कर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत 4-0 से जीतेगा. उन्होंने कहा, ‘कयास लगाना कठिन है लेकिन मैं उम्मीद करता हूं कि हम इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया को 4-0 से हरायेंगे. हमने 2011 में इसी अंतर से पराजय झेली थी.’ छठे नंबर के स्लाट के बारे में उन्होंने कहा, ‘युवराज ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंदबाजी से कप्तान को अतिरिक्त विकल्प दिया है. छठे नंबर पर यदि वह फार्म में रहता है तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकता है.’

Advertisement
Advertisement