scorecardresearch
 

भारतीय फुटबॉल कप्तान सुनील छेत्री COVID-19 पॉजिटिव

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गुरुवार को छेत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

Advertisement
X
Sunil Chhetri (Twitter)
Sunil Chhetri (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुरुवार को छेत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी
  • छेत्री ने गोवा में जारी इंडियन सुपर लीग में भाग लिया था

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. गुरुवार को छेत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. छेत्री ने गोवा में जारी इंडियन सुपर लीग (ISL) में भाग लिया था. छेत्री की कप्तानी वाली बेंगलुरू एफसी लीग स्टेज में ही बाहर हो चुकी है.

Advertisement

छेत्री ने लिखा 'यह खुश होने वाली अपडेट नहीं है. मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं. अच्छी बात यह है कि मैं ठीक महसूस कर रहा हूं, जल्द ही फुटबॉल पिच पर वापसी करूंगा. आप सभी को हमेशा सुरक्षा संबंधी सावधानियां बरतनी चाहिए.'

भारतीय फुटबॉल टीम को इसी महीने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान के साथ फ्रेंडली मुकाबले खेलने हैं. ये मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे. यह देखने वाली बात होगी कि छेत्री इन मैचों की प्लेइंग इलेवन में शामिल हो पाते हैं या नहीं. 

भारत को ओमान से 25 मार्च को, जबकि यूएई से 29 मार्च को खेलना है. इसकी तैयारी के लिए दुबई में कैंप का आयोजन 15 मार्च से होना है. भारत ने आखिरी बार नवंबर 2019 में कोई मैच खेला था. फीफा विश्व कप क्वालिफायर के उस मुकाबले में भारत को ओमान ने 1-0 से हरा दिया था.

Advertisement

सुनील छेत्री ने हाल ही में इंडियन सुपर लीग टूर्नामेंट में बेंगलुरु एफसी का नेतृत्व किया. बेंगलुरू एफसी लीग स्टेज में ही बाहर हो गई थी. बेंगलुरु एफसी ने 5 जीत, 7 ड्रॉ और 8 हार के साथ 7वें स्थान पर रही. छेत्री ने 20 मुकाबलों में बेंगलुरु के लिए 8 गोल दागे.

इंडियन सुपर लीग (ISL) के सातवें सत्र का फाइनल 13 मार्च को एटीके मोहन बागान और मुंबई सिटी एफसी के बीच गोवा के मडगांव में खेला जाएगा. कोविड-19 महामारी के कारण लीग के मौजूदा सत्र का आयोजन गोवा में तीन स्थलों पर किया गया.

Advertisement
Advertisement