scorecardresearch
 

इंग्लैंड से मुंह की खाने के बाद टेस्ट रैंकिंग में पांचवें स्थान पर खिसकी टीम इंडिया

इंग्लैंड के खिलाफ हाल में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मिली 1-3 की हार के बाद भारतीय टीम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा मंगलवार को जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में फिसलकर पांचवें स्थान पर पहुंच गई. वहीं, इंग्लैंड ने सीरीज जीतने के बाद चार अंक अर्जित किए हैं और वह दो स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे पायदान पर पहुंच गया है. भारत को छह अंकों का नुकसान हुआ है.

Advertisement
X
टीम इंडिया
टीम इंडिया

इंग्लैंड के खिलाफ हाल में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में मिली 1-3 की हार के बाद भारतीय टीम अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा मंगलवार को जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में फिसलकर पांचवें स्थान पर पहुंच गई. वहीं, इंग्लैंड ने सीरीज जीतने के बाद चार अंक अर्जित किए हैं और वह दो स्थान ऊपर चढ़कर तीसरे पायदान पर पहुंच गया है. भारत को छह अंकों का नुकसान हुआ है.

Advertisement

इंग्लैंड कुल 104 अंकों के साथ श्रीलंका से तीन अंक आगे है जबकि भारत और पाकिस्तान रैंकिंग में श्रीलंका से पांच अंक पीछे हैं. भारत और पाकिस्तान 96 अंकों के साथ बराबरी पर हैं. महेंद्र सिंह धोनी की टीम हालांकि कुछ दशमलव अंकों से आगे है और इस कारण पांचवें स्थान पर है.

हाल में पाकिस्तान के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने वाले श्रीलंका ने अपने रैंकिग में एक स्थान का सुधार किया है. इससे पहले श्रीलंका छठे स्थान पर था.

दक्षिण अफ्रीका 124 अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर है. ऑस्ट्रेलिया केवल एक अंक पीछे रहते हुए दूसरे नंबर पर है. ऑस्ट्रेलिया को अक्टूबर में पाकिस्तान के साथ संयुक्त अरब अमीरात में टेस्ट सीरीज खेलना है. अगर ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दोनों टेस्ट जीतता है तो वह टॉप पर पहुंच जाएगा. न्यूजीलैंड की टीम सातवें पायदान पर है.

Advertisement

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग:
1. दक्षिण अफ्रीका (124 अंक)
2. ऑस्ट्रेलिया (123 अंक)
3. इंग्लैंड (104 अंक)
4. श्रीलंका (101 अंक)
5. भारत (96 अंक)
6. पाकिस्तान (96 अंक)
7. न्यूजीलैंड (93 अंक)
8. वेस्टइंडीज (74 अंक)
9. जिम्बाब्वे (39 अंक)
10. बांग्लादेश (21 अंक)

Advertisement
Advertisement