scorecardresearch
 

वर्ल्ड हॉकी लीग में भारत ने वर्ल्ड नंबर वन और ओलंपिक चैम्पियन जर्मनी को हराया

मनदीप सिंह की हैट्रिक और रूपिंदर पाल के दो गोलों की बदौलत भारतीय हॉकी टीम ने वर्ल्ड हॉकी लीग में दुनिया की नंबर एक टीम और वर्तमान ओलंपिक चैंपियन जर्मनी को 5-4 से हराया. हालांकि दोनों ही टीमें पहले ही इस टूर्नामेंट की खिताबी दौर से बाहर हो चुकी हैं और यह मैच 5-8वें स्थान के लिए खेला जा रहा था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

भारतीय हॉकी टीम ने वर्ल्ड हॉकी लीग में दुनिया की नंबर एक टीम और वर्तमान ओलंपिक चैंपियन जर्मनी को 5-4 से हराया. हालांकि दोनों ही टीमें पहले ही इस टूर्नामेंट की खिताबी दौर से बाहर हो चुकी हैं और यह मैच 5-8वें स्थान के लिए खेला जा रहा था. वर्ल्ड रैंकिंग में 10वें स्थान पर मौजूद भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे मनदीप सिंह जिन्होंने इस मैच में हैट्रिक बनाई. मनदीप ने खेल के 18वें, 41वें और 53वें मिनट में गोल दागा. उनके अलावा इस मैच में रूपिंदर पाल सिंह ने भी दो गोल दागे. रूपिंदर ने पहला गोल खेल के 39वें मिनट में किया जबकि दूसरा गोल उन्होंने पेनल्टी कार्नर पर खेल के आखिरी मिनट में किया.

Advertisement

वहीं जर्मनी के लिये कप्तान ओलिवर कोर्न (चौथे मिनट में), थिलो स्ट्रालकोवस्की (छठे मिनट में), बेंजामिन वेस (27वें मिनट में) और मार्टिन हानेर (55वें मिनट में) ने गोल किये.

टूर्नामेंट में अब तक के सबसे रोमांचक मैच में भारतीय टीम ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी की और दूसरे हाफ में चार गोल दागे.

जर्मनी को सरदार सिंह एंड कंपनी ने पूल चरण में भी 3-3 से ड्रा पर रोका था. हूटर से 30 सेकंड पहले भारत को अहम पेनल्टी कार्नर मिला तो मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम पर ‘चक दे इंडिया’ का शोर गूंजने लगा. भारी दबाव के बीच इस पेनल्टी कार्नर को रूपिंदर ने गोल में बदलकर भारत को यादगार जीत दिलाई.

इससे पहले एफआईएच के किसी टूर्नामेंट में भारत ने जर्मनी को लाहौर में 2004 में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी में हराया था. फिर 2009 पंजाब गोल्ड कप में भी भारत ने जर्मनी पर जीत दर्ज की थी लेकिन वह एफआईएच टूर्नामेंट नहीं था. भारत का सामना पांचवें-छठे स्थान के लिये अब शनिवार को बेल्जियम से होगा. वहीं जर्मन टीम सातवें-आठवें स्थान के लिये अर्जेंटीना से भिड़ेगी.

Advertisement
Advertisement