भारतीय हॉकी टीम को सुल्तान अजलन शाह कप के अपने दूसरे मैच में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-5 से हार झेलनी पड़ी है. ऑस्ट्रेलिया के ब्लेक ग्रोवर्स ने टीम को पांचवें मिनट में ही गोल कर आगे कर दिया था लेकिन रुपिंदर पाल सिंह ने तीन मिनट बाद भारत को मैच में वापसी करा दी.
ऑस्ट्रेलिया ने इसके बाद भारत को पूरे मैच में पीछे ही रखा. उसने 13वें, 20वें और 26वें मिनट में गोल कर 4-1 से बढ़त ले ली थी. पहले क्वार्टर में 1-1 की बराबरी के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस क्वार्टर में एक और गोल किया. दूसरे क्वार्टर में एडी ओकेडेन और साइमन ओचार्ड ने स्कोर 4-1 कर दिया. भारत ने हालांकि तीसरे क्वार्टर में ऑस्ट्रेलिया को एक भी गोल नहीं करने दिया लेकिन अंतिम क्वार्टर में मैट घोड्स ने एक और गोल कर स्कोर 5-1 कर दिया.
भारत ने बुधवार को अपने पहले मैच में जापान को 2-1 से मात दी थी. अब भारतीय टीम रविवार को कनाडा से भिड़ेगी.