scorecardresearch
 

अजलन शाह कप हॉकी: भारत फाइनल में, कनाडा को 7-3 से रौंदा

अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट: एक मैच बाकी रहते भारत फाइनल में पहुंच गया. उसे शुक्रवार को पोलैंड से आखिरी लीग मैच खेलना है.

Advertisement
X
फोटो- हॉकी इंडिया
फोटो- हॉकी इंडिया

Advertisement

स्ट्राइकर मनदीप सिंह की हैट्रिक की मदद से भारत ने कनाडा को 7-3 से हराकर अजलन शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. मनदीप ने 20वें, 27वें और 29वें मिनट में गोल दागे. इससे पहले वरुण कुमार ने भारत को 12वें मिनट में बढ़त दिलाई थी.

हाफटाइम में भारत 4-0 से आगे था. कनाडा के लिए मार्क पीयरसन ने 35वें मिनट में गोल दागा. भारत के लिए अमित रोहिदास ने 39वें , विवेक प्रसाद ने 55वें और नीलाकांता शर्मा ने 58वें मिनट में गोल दागा. कनाडा के लिए फिन बूथरायड ने 50वें और जेम्स वालास ने 57वें मिनट में गोल दागे.

इस जीत से भारत ने टूर्नामेंट में अपराजेय अभियान जारी रखा. ग्रुप चरण में भारत ने तीन मैच जीते और एक ड्रॉ खेलकर 10 अंक अर्जित किए. भारत ने पहले मैच में एशियाई चैम्पियन जापान को 2-0 से और मंगलवार को मेजबान मलेशिया को 4-2 से मात दी थी. भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में दक्षिण कोरिया से 1-1 से ड्रॉ खेला था.

Advertisement

अब एक मैच बाकी रहते भारत फाइनल में पहुंच गया है. उसे शुक्रवार को पोलैंड से आखिरी लीग मैच खेलना है. कोरिया सात अंक लेकर दूसरे स्थान पर है, जबकि मलेशिया और कनाडा के छह अंक है.

Advertisement
Advertisement