scorecardresearch
 

हॉकी: जापान को 4-0 से हरा भारत ने सीरीज 3-0 से जीती

आकाशदीप सिंह के दो गोल की मदद से भारत ने चौथे और आखिरी हॉकी मैच में रविवार को जापान को 4-0 से करारी शिकस्त देकर चार मैचों की सीरीज 3-0 से जीती.

Advertisement
X
भारत ने जापान को हराया
भारत ने जापान को हराया

आकाशदीप सिंह के दो गोल की मदद से भारत ने चौथे और आखिरी हॉकी मैच में रविवार को जापान को 4-0 से करारी शिकस्त देकर चार मैचों की सीरीज 3-0 से जीती. भारत को वी आर रघुनाथ ने 26वें मिनट में बढ़त दिलाई जबकि आकाशदीप ने इसके एक मिनट बाद बढ़त 2-0 कर दी.

Advertisement

उन्होंने इसके बाद 53वें मिनट में भी गोल दागा जबकि इस बीच धर्मवीर सिंह ने 36वें मिनट में टीम के लिए तीसरा गोल किया. पहला मैच ड्रॉ छूटने के बाद भारत ने अगले तीनों मैच जीतकर वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल से पहले अपनी पुख्ता तैयारियों का अच्छा नमूना पेश किया. पहले क्वार्टर में जापान ने अच्छी चुनौती दी. इस क्वार्टर में कोई गोल नहीं हो पाया.

रघुनाथ ने दूसरे क्वार्टर में मिले पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत का खाता खोला. यह सीरीज में उनका तीसरा गोल था. आकाशदीप के गोल से भारत इंटरवल तक 2-0 की बढ़त पर था. भारत ने इसके बाद दबदबे वाला प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने दमखम और कौशल का अच्छा नजारा पेश करके जापान को कोई मौका नहीं दिया.

इस बीच धर्मवीर ने एस वी सुनील के बेहतरीन प्रयास से स्कोर 3-0 कर दिया. जापान को इस बीच पेनल्टी कॉर्नर भी मिला लेकिन वह उसका फायदा नहीं उठा पाया. भारत ने आखिरी क्वार्टर में भी अपना दबदबा बनाए रखा और इस बीच आकाशदीप ने मैच का अपना दूसरा गोल किया.

Advertisement

इनपुट भाषा से

Advertisement
Advertisement