भारत की पुरुष हॉकी टीम ने एंटवर्प (बेल्जियम) में अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए रविवार को स्पेन को 5-1 से करारी शिकस्त दी. पहले दो मैचों में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम ने तीसरे मुकाबले में भी अपने जीत के सफर को जारी रखा. पहले मैच में भारत ने मेजबान बेल्जियम को 2-0 और दूसरे मैच में स्पेन को 6-1 के विशाल अंतर से पराजित किया था.
भारतीय टीम यूरोपियन दौरे के तहत बेल्जियम और स्पेन के खिलाफ मैच खेल रही है. भारत को अभी मेजबान टीम के खिलाफ दो मैच और खेलने हैं.
स्पेन के खिलाफ भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल किए. आकाशदीप सिंह, एसवी सुनील और रमनदीप सिंह ने एक-एक गोल किया. हालांकि मैच की शुरुआत भारत के लिए अच्छी नहीं रही. तीसरे मिनट में इग्लेसियास अल्वारो ने गोल करके स्पेन को बढ़त दिला दी.
FT: 🇪🇸 1-5 🇮🇳 #TeamIndia successfully claimed their third victory in the #BelgiumTour by taking over Spain in tonight's game. #IndiaKaGame #ESPvIND pic.twitter.com/ClvQkivyBB
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 29, 2019
भारतीय टीम ने दो मिनट बाद ही वापसी की और आकाशदीप ने बेहतरीन गोल करके अपनी टीम को बराबरी दिला दी. दूसरे क्वार्टर में भारत का दबदबा देखने को मिला. 20वें मिनट में भारत ने शानदार मूव बनाया और सुनील ने गेंद को गोल में डालने में कोई गलती नहीं की.
भारत ने तीसरे क्वार्टर में दो गोल किए. 35वें मिनट में रमनदीप और 41वें मिनट में हरमनप्रीत ने गोल दागा. हरमनप्रीत ने भारत का चौथा गोल पेनल्टी कॉर्नर पर किया.
स्पेन को भारत ने अंतिम क्वार्टर में भी वापसी का मौका नहीं दिया. 51वें मिनट में हरमनप्रीत ने मुकाबले का अपना दूसरा गोल करके भारत की जीत पक्की कर दी. भारतीय टीम अगला मैच एक अक्टूबर को बेल्जियम के खिलाफ खेलेगी.