scorecardresearch
 

जुलाई में होगा डेविस कप में भारत का अगला मुकाबला

भारतीय टेनिस टीम अपना अगला डेविस कप मुकाबला जुलाई 2016 में खेलेगी. भारत को एशिया-ओसेनिया ग्रुप-1 के पहले दौर में बाई मिला है. भारत को ग्रुप-1 में शीर्ष वरीयता मिली है.

Advertisement
X

भारतीय टेनिस टीम अपना अगला डेविस कप मुकाबला जुलाई 2016 में खेलेगी. भारत को एशिया-ओसेनिया ग्रुप-1 के पहले दौर में बाई मिला है. भारत को ग्रुप-1 में शीर्ष वरीयता मिली है. अब भारत को दूसरे दौर में 15 से 17 जुलाई तक न्यूजीलैंड या फिर दक्षिण कोरिया से भिड़ना होगा.

Advertisement

कीवी टीम चार से 6 मार्च तक दक्षिण कोरिया दौरे पर होगी. इस मैच के विजेता से ही भारत का सामना होगा. भारत ने अंतिम बार दोनों टीमों को हराया है.

भारत को वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ में चेक गणराज्य के हाथों हार मिली थी. चेक टीम ने भारत को उसी के घर में 1-3 से हराया था.

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement