2015 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेला जाना है और ऐसे में टीम इंडिया के लिए अपना खिताब बचाए रखना आसान नहीं होगा. टीम इंडिया को भी ये बात अच्छे से पता है और इसलिए भारत अगले साल वर्ल्ड कप से पहले 4 दिसंबर से 1 फरवरी तक ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज और वनडे ट्राई सीरीज में हिस्सा लेने पर सहमत हुआ है.
इस ट्राई सीरीज में तीसरी टीम इंग्लैंड की है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप से पहले आयोजित इन सीरीज के कार्यक्रम की घोषणा की है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच 4 दिसंबर से ब्रिसबेन में खेला जाएगा.
सीरीज के अन्य मैच एडिलेड (12 से 16 दिसंबर), मेलबर्न (26 से 30 दिसंबर) और सिडनी (3 से 7 जनवरी) में आयोजित होंगे. कुछ दिन के आराम के बाद, 16 जनवरी से ट्राई सीरीज शुरू होगी जिसका फाइनल मुकाबला पर्थ में 1 फरवरी को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप 14 फरवरी से खेला जाना है जो 29 मार्च तक चलेगा.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा, 'अगले 12 महीने हर किसी के लिए कुछ न कुछ है. इसमें पिछले सीजन के मुकाबले कुछ नई चीजें हैं जिससे खिलाड़ियों और प्रशंसकों दोनों को फायदा होगा.' उन्होंने कहा, 'आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के बड़े हिस्से के कारण 2014-15 का कार्यक्रम पिछले सीजन की तुलना में काफी अलग लगता है. हम 23 साल में पहली बार इस वर्ल्ड कप की न्यूजीलैंड के साथ सहमेजबानी कर रहे हैं.'
टेस्ट और ट्राई सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है:
4 से 8 दिसंबर- पहला टेस्ट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, ब्रिसबेन
12 से 16 दिसंबर- दूसरा टेस्ट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडीलेड
26 से 30 दिसंबर- तीसरा टेस्ट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न
3 से 7 जनवरी- चौथा टेस्ट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी
वनडे ट्राई सीरीज-
16 जनवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, मेलबर्न
18 जनवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, सिडनी
20 जनवरी- इंग्लैंड बनाम भारत, ब्रिसबेन
23 जनवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, होबार्ट
26 जनवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, सिडनी
30 जनवरी- इंग्लैंड बनाम भारत, पर्थ
1 फरवरी- फाइनल, पर्थ