scorecardresearch
 

सिंधु बोलीं फाइनल में जीत और हार का मतलब नहीं, गलतियों से सीखना सबसे अहम

पीवी सिंधु ने कहा कि किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचना बड़ी बात होती है. यहां पहुंचकर जीत और हार का ज्यादा मतलब नहीं रहता. आप हारते हैं तो आप गलतियों से सीख कर दूसरी बार फाइनल में पहुंचते हैं.

Advertisement
X
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव

Advertisement

इंडिया टुडे कॉन्क्लेव के 17वें संस्करण के मंच पर स्पोर्ट्स सेशन 'द मेडल फैक्ट्री- हाउ टु प्रोड्यूस विनर्स' में भारतीय बैडमिंटन टीम के नेशनल कोच पुलेला गोपीचंद, 2016 में रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट बैडमिंटन सुपर स्टार पीवी सिंधु और साल 2017 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से धमाल मचाने वाले स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत मौजूद हैं.

इस सेशन को होस्ट इंडिया टुडे के स्पोर्ट्स एडिटर बोरिया मजूमदार ने किया. पीवी सिंधु ने कहा कि किसी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचना बड़ी बात होती है. यहां पहुंचकर जीत और हार का ज्यादा मतलब नहीं रहता. आप हारते हैं तो आप गलतियों से सीख कर दूसरी बार फाइनल में पहुंचते हैं.

किदांबी ने कहा कि पूर्व के ओलंपिक में चीन ने बहुत बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन अब टॉप चार खिलाड़ी चार अलग-अलग देश से मुकाबले में रहते हैं. यह अच्छी बात है. यह भारत के लिए अच्छी बात है कि आज हम उस फाइनल में जगह बना रहे हैं और जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं.

Advertisement

देश को एक से बढ़ कर एक स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी देने वाले पुलेला गोपीचंद ने कहा कि फाइनल में पहुंचकर हारना अच्छा नहीं लगता लेकिन हमें हार को कभी अगली तैयारी के सामने नहीं रखना चाहिए. मैच खत्म होने के बाद उससे सीख लेते हुए हमें हार को भूल जाना चाहिए क्योंकि भविष्य के खेल के लिए यह बेहद जरूरी है.

साइना को वापस अकेडमी  में लेने पर गोपी ने कहा कि यह वह साइना को हर मदद देने की कोशिश करेंगे. हालांकि पीवी सिंधु ने कहा कि 2018 में वह खुद को वर्ल्ड नंबर वन की पोजीशन पर देखना चाहती हैं. वहीं किदांबी ने कहा कि उनके लिए कॉमनवेल्थ और एशिया ओपन में जीतना बेहद महत्वपूर्ण है.

सिंधु की कामयाबी के पीछे गोपी चंद

साल 2016 में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने जब सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा था, तब खुद सिंधु ने अपनी जीत का श्रेय कोच गोपी गोपी चंद को दिया था.

कोर्ट से बाहर गोपीचंद बेहद विनम्र शख्स हैं. गोपी की प्रतिष्ठा एक हार्ड टास्कमास्टर के रूप में है. गोपी ने साइना से कम मेहनत सिंधु पर नहीं की. बल्कि साइना की ट्रेनिंग का अनुभव सिंधु में और निखरकर सामने आया.

सिंधु की सफलता के पीछे उनके कोच का बड़ा हाथ है. गोपीचंद ने देश को कई वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी दिए हैं, लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली साइना नेहवाल को निखारने में भी उन्हीं का हाथ था.

Advertisement

किदांबी श्रीकांत को भी निखारा

गोपीचंद ने इसके अलावा किदांबी श्रीकांत और पी कश्यप जैसे स्टार खिलाड़ियों भी को तराशा है. श्रीकांत और कश्यप दोनों ही उन्हीं की बैडमिंटन अकादमी से निकले हैं.

गोपीचंद ने किदांबी श्रीकांत को निखारने में कोई कसर नहीं छोड़ी, एक अच्छे लेकिन सख्त गुरू की तरह उन्होंने श्रीकांत को सारे हुनर बताए जिसका नतीजा आज आपके सामने हैं.

वह किदांबी श्रीकांत रहे, जिन्होंने भारतीय बैडमिंटन में परचम लहराते हुए साल 2017 के सत्र में सबसे अधिक खिताब जीते.

गोपीचंद हैं हार्ड टास्कमास्टर

ट्रेनिंग के मामले में गोपीचंद बड़े ही सख्त हैं. उन्होंने अपने खिलाड़ियों के लिए खाने-पीने और उठने-बैठने से लेकर सख्ती नियम बनाए हैं.

Advertisement
Advertisement