scorecardresearch
 

कोरोना संकट: सानिया मिर्जा बंद दरवाजे के बीच भी टेनिस खेलने को तैयार

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा कोरोना महामारी की वजह से बंद दरवाजों के बीच खेलने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धी टेनिस में उतरने के लिए वह बिना दर्शकों वाले मैच में खेलने के लिए राजी हैं.

Advertisement
X
सानिया मिर्जा (फाइल)
सानिया मिर्जा (फाइल)

Advertisement

  • इंडिया टुडे के ई-कॉन्क्लेव की कोरोना सीरीज से जुड़ीं सानिया
  • बिना दर्शकों के भी खेलने को तैयार भारतीय टेनिस दिग्गज...

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा कोरोना महामारी की वजह से बंद दरवाजों के बीच भी खेलने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धी टेनिस में उतरने के लिए वह बिना दर्शकों वाले मैच में खेलने के लिए राजी हैं. फैंस के बिना खेल के आयोजन की वकालत करने वालों में स्पेनिश स्टार राफेल नडाल के बाद सानिया मिर्जा शीर्ष स्तर की दूसरी टेनिस खिलाड़ी हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

घातक कोरोना वायरस के कारण टेनिस को बड़ा झटका लगा है. कोरोना वायरस से प्रभावित होने वाला पहला बड़ा टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन था, जिसे शुरू में 24 मई 7 जून तक से खेला जाना था. अब यह ग्रैंड स्लैम 20 सितंबर से 4 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा, जबकि प्रतिष्ठित विंबलडन को इस साल रद्द कर दिया गया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सानिया मिर्जा बोलीं- एक और वापसी की उम्मीद, टोक्यो ओलंपिक है टारगेट

सानिया मिर्जा शुक्रवार को इंडिया टुडे की ई-कॉन्क्लेव कोरोना सीरीज से जुड़ीं. उन्होंने कहा, 'ऐसे हालात में जो हो जाए, वो अच्छा. अन्य विकल्प क्या है..? बेशक, यह आदर्श नहीं है. प्रशंसकों के लिए हम खेलना चाहते हैं...'

सानिया मिर्जा ने स्वीकार किया कि बिल्कुल न खेलने से अच्छा है कि बंद दरवाजों के पीछे ही खेला जाए. उन्होंने कहा, 'मुझे व्यक्तिगत रूप से कोई समस्या नहीं है (खाली स्टैंड के सामने खेलना). मेरे लिए ट्रैवल एक बड़ा मुद्दा है. चलो ठीक है प्रशंसक नहीं, लेकिन खेल तो है.. हालांकि यह इतना सरल नहीं है. इसमें बहुत अधिक जोखिम है.'

लॉकडाउन में एक्सरसाइज क्यों जरूरी, सानिया मिर्जा ने सुझाई ये तरकीब

सानिया ने कहा, 'यदि आप मुझसे व्यक्तिगत रूप से पूछते हो कि मैं खाली स्टेडियम खेलूंगी..? तो मेरा जवाब होगा- हां खेलूंगी. मैंने टेनिस में वापसी के लिए दो साल तक का इंतजार किया है.' जाहिर है, इसे बीच इसे रोक दिया गया. इसलिए मैं फिर से टेनिस में वापसी के लिए सब कुछ करूंगी.'

Advertisement
Advertisement