scorecardresearch
 

India Today League PUBG Mobile Invitational: तीसरे मैच में टीम UME विनर

India Today League PUBG Mobile Invitational Match Highlights में चौथे दिन का दूसरा तीसरा मैच खत्म हो चुका है. इस मैच में टीम UME ने जीत दर्ज की है.

Advertisement
X
India Today League PUBG Mobile
India Today League PUBG Mobile

Advertisement

India Today League PUBG Mobile Invitational में चौथे दिन के मैच खेले जा रहे हैं. आज का तीसरा मैच खत्म हो चुका है. पहले मैच में 13 किल के साथ TSM Entity ने बाजी मारी थी. दूसरे मैच में टीम SouL को चिकन डिनर मिला था. अब तीसरे मैच में टीम UME का चिकन डिनर मिला है. टीम ने मैच में TSM ENTITY को पीछे छोड़ा.

टीम UME को तीसरे मैच में 5 किल प्वॉइंट्स मिले. U Mumba eSports (UME) टीम ब्रांड U Mumba का ही एक्सटेंशन है. ये टीम 2017 में U Cypher Season 1 के बाद 2018 में उभरी थी. भारत में ई-स्पोर्ट्स गेमिंग में ये टीम मुंबई को रिप्रेजेंट करती है.

टीम UME को Vikendi में चिकन डिनर मिला. लेकिन TSM ENTITY ने भी आक्रामक खेल दिखाया और 16 किल्स प्वॉइंट्स हासिल किए.

Advertisement

TSM ENTITY को शनिवार को 2 चिकन डिनर मिले थे. आज भी पहले मैच में Sanhok में टीम ने चिकन डिनर प्राप्त किया है. फिलहाल टीम की दावेदारी इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा है.

day-4-match-3-score_042620051534.jpg

TSM Entity एक पॉपुलर इंडियन PUBG मोबाइल टीम है. इसने PUBG Mobile Club Open और PUBG Mobile Pro League जैसे कई मेजर टूर्नामेंट खेले हैं.

इंडिया टुडे लीग पबजी मोबाइल इनविटेशनल में 23 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल तक रोज 4 मैच जा रहे हैं. इसमें टोटल प्राइज मनी 2.5 लाख रुपये रखी गई है. आज टूर्नामेंट का चौथा दिन है. आज का तीसरा मैच खेला जा चुका है. आप रोज लाइव वेबकास्ट हमारी वेबसाइट पर देख सकते हैं.

टूर्नामेंट की लाइव स्ट्रीमिंग YouTube पर देखने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement