scorecardresearch
 

इंडिया टुडे माइंड रॉक्सः विजेंदर बोले, मुझे इंडियन लड़कियां ही पसंद हैं

चंडीगढ़ में इंडिया टुडे ग्रुप के इवेंट माइंड रॉक्स में संगीत से लेकर खेल जगत की अलग-अलग हस्तियां जमा हैं. यहां ये युवा हस्तियां देश के युवाओं से रूबरू हो रही हैं.

Advertisement
X
इंडिया टुडे माइंड रॉक्स के मंच पर विजेंदर सिंह
इंडिया टुडे माइंड रॉक्स के मंच पर विजेंदर सिंह

चंडीगढ़ में इंडिया टुडे ग्रुप के इवेंट माइंड रॉक्स में संगीत से लेकर खेल जगत की अलग-अलग हस्तियां जमा हैं. यहां ये युवा हस्तियां देश के युवाओं से रूबरू हो रही हैं. बॉलीवुड स्टार जिमी शेरगिल, इशा गुप्ता के अलावा भारतीय हॉकी टीम के कप्तान सरदार सिंह और ओलंपिक मेडलिस्ट विजेंदर सिंह इसमें हिस्सा ले रहे हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे माइंड रॉक्स की LIVE कवरेज के लिए यहां क्लिक करें...

माइंड रॉक्स के मंच पर विजेंदर ने अपनी जिंदगी कुछ अनकही बातें युवाओं से शेयर की. इस दौरान वो मस्ती के मूड में भी नजर आए. इंडिया टुडे ग्रुप की ग्रुप सिनर्जी और क्रिएटिव ऑफिसर कली पुरी और एंकर अंजना ओम कश्यप ने विजेंदर से कुछ मजेदार सवाल किए, और इस मुक्केबाज के जवाब भी लाजवाब थे.

कली पुली ने जब इस स्टार मुक्केबाज से पूछा कि जब आप अपने घर जाते थे, तो क्या लड़कियां बल्ले-बल्ले करती थीं? तो उन्होंने हाजिरजवाबी दिखाते हुए कहा, 'नहीं वो हरियाणा है, वहां बल्ले-बल्ले नहीं चलता. वहां तो बस वही चलता है... अगर मैं उनपर ध्यान देता तो शायद ही मुझे ओलंपिक मेडल मिलता. मैं बस बॉक्सिंग पर फोकस करता था.'

कली पुरी विजेंदर पर अगला सवाल दागा, 'जब आप ओलंपिक, सीडब्ल्यूजी के लिए जाते हैं तो क्या विदेशी लड़कियां भी आप पर मरती हैं?' विजेंदर ने इस सवाल के जवाब में कहा, 'मैं इंडियन लड़कियों से खुश हूं. इंडियन लड़कियां मेरे को बहुत अच्छी लगती हैं. बाहर की नहीं चाहिए मेरे को.' जवाब देते ही विजेंदर ने अगला सवाल कली पुरी और अंजना से ही पूछ लिया. विजेंदर ने पूछा कि आप लोग बताइए कि आप लोगों को बाहर के लड़के पसंद हैं या फिर इंडिया के? दोनों ने एक ही जवाब देते हुए कहा कि 'बिल्कुल इंडियन. आपके बगल में बैठ कर और क्या बोलेंगे.'

Advertisement

युवाओं को विजेंदर का संदेश...
इसके अलावा विजेंदर ने युवाओं को संदेश देते हुए कहा, 'मैं कभी नाकामयाबी से नहीं घबराता. आप जो कर सकते हैं वो करिए लेकिन उसे परफेक्टली करिए. जिन लोगों को कुछ करने का मौका नहीं मिलता है वो दूसरों की आलोचना करते रहते हैं.'

'ओलंपिक मेडल जीतने के बाद बदली मेरी जिंदगी'
विजेंदर ने बताया, 'ओलंपिक में मेडल जीतना मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा पल था. बॉलीवुड लाइफ तो बाद में शुरू हुई. मैं अपने गांव में पोस्टर ब्वॉय था, और मॉडल के तौर पर काम भी कर चुका हूं लेकिन तब मुझे कोई पहचानता नहीं था. ओलंपिक में मेडल जीतने के बाद मेरी जिंदगी बदल गई.'

माइंड रॉक्स मंच पर आए और छाए विजेंदर...
विजेंदर ने स्टेज पर अक्षय कुमार के गानों के अलावा खुद की फिल्म 'फगली' के 'छोरा... छोरी...' गाने पर डांस किया. शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हूं ना' के गाने, 'किसका है ये तुमको इंतजार मैं हूं ना...' पर भी विजेंदर ने ठुमके लगाए.

... अक्षय कुमार ने किया पहली बार मुझे फोन
विजेंदर ने बताया कि जब बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने उन्हें पहली बार फोन कॉल किया था, तो उन्हें लगा था कोई उनके साथ मजाक कर रहा है. अक्षय को विजेंदर ने फोन पर कहा था, 'रहने दे यार...' लेकिन जब उन्हें पता चला कि वो वाकई अक्षय का फोन कॉल ही था तो वो इस एक्टर से मिलने मुंबई गए.

Advertisement
Advertisement