scorecardresearch
 

एएफसी अंडर-16 क्वालीफायर्स में भारत ने अपने अंतिम मैच में लेबनान को 6-0 से रौंदा

सुरेश सिंह की जबरदस्त हैट्रिक की बदौलत भारत ने एएफसी अंडर 16 फुटबाल क्वालीफायर टूर्नामेंट में अपने अभियान का अंत लेबनान पर 6-0 की शानदार जीत के साथ किया.

Advertisement
X
एएफसी अंडर-16 क्वालीफायर्स में भारत ने अपने अंतिम मैच में लेबनान को 6-0 से रौंदा
एएफसी अंडर-16 क्वालीफायर्स में भारत ने अपने अंतिम मैच में लेबनान को 6-0 से रौंदा

सुरेश सिंह की जबरदस्त हैट्रिक की बदौलत भारत ने एएफसी अंडर 16 फुटबाल क्वालीफायर टूर्नामेंट में अपने अभियान का अंत लेबनान पर 6-0 की शानदार जीत के साथ किया.

Advertisement

सुरेश सिंह रहे जीत के नायक
ग्रुप ई के इस मुकाबले में भारत की ओर से सुरेश ने 29वें, 71वें और 89वें मिनट में गोल दागे जबकि कोमल थाटल और अमरजीत सिंह ने क्रमश: 77वें और 80वें मिनट में गोल किए. लेबनान के हबीब बलादी ने 75वें मिनट में आत्मघाती गोल भी किया.

टीम इंडिया ने सिर्फ एक मैच हारा
इस जीत के बाद भारत अपने ग्रुप में छह अंकों के साथ ईरान के बाद दूसरे स्थान पर रहा. इसी ग्रुप के एक अन्य मैच में ईरान ने बहरीन को 6-0 से हराया. ईरान ने अपने तीनों मैच जीते. भारत ने इससे पहले बहरीन को 5-0 से हराया था जबकि ईरान के खिलाफ उसे 0-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी. गौरतलब है कि भारत पहले ही मेजबान देश के रूप में 2016 एएफसी अंडर 16 चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाई कर चुका है लेकिन इसके बावजूद अनुभव हासिल करने के लिए टीम ने क्वालीफायर में हिस्सा लिया.

Advertisement

भारत में होगा टूर्नामेंट
ग्यारह ग्रुप विजेता और दूसरे स्थान पर रहने वाली चार सर्वश्रेष्ठ टीमें अगले साल भारत में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. नियमों के अनुसार भारत को टूर्नामेंट का मेजबान होने के चलते स्वत: ही क्वालीफिकेशन मिला हुआ है.

Advertisement
Advertisement