scorecardresearch
 

रांची ODI: टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड को दी शिकस्‍त

वनडे सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड को 7 विकेट से हरा दिया है. इस जीत से भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरा स्थान भी हासिल कर लिया.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
7
महेंद्र सिंह धोनी

वनडे सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड को 7 विकेट से हरा दिया है. इस जीत से भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने के साथ आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरा स्थान भी हासिल कर लिया.

Advertisement

इंग्‍लैंड ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 156 रन का लक्ष्‍य रखा था. टीम इंडिया ने महज 28.1 ओवर में 3 विकेट खोकर ही बड़ी आसानी से लक्ष्‍य हासिल कर लिया.

टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 77 रन बनाए और वे अंत तक आउट नहीं हुए. कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी 10 रन बनाकर नाबाद रहे.

कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के घरेलू मैदान पर खेले जा रहे तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारतीय टीम ने खेल के हर विभाग में बेजोड़ प्रदर्शन करके इंग्लैंड पर 7 विकेट की धमाकेदार जीत दर्ज की.

अभ्‍यास के दौरान दायें हाथ के अंगूठे में चोट से उबरने वाले धोनी ने टॉस जीता और इसके बाद अपने शहर के दर्शकों के सामने सब कुछ उनके अनुकूल रहा. भारतीय गेंदबाजों ने अनुशासित प्रदर्शन किया तथा इंग्लैंड की टीम को 42.2 ओवर में 155 रन पर ढेर कर दिया. इसके बाद विराट कोहली ने 79 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 77 रन की उम्दा पारी खेली जबकि धोनी ने विजयी चौका लगाकर पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी कर रहे जेएससीए स्टेडियम में मौजूद 39 हजार दर्शकों को रोमांचित किया.

Advertisement

गौतम गंभीर (33) और युवराज सिंह (30) ने भी अच्छा योगदान दिया जिससे भारत ने 28.1 ओवर में तीन विकेट पर 157 रन बनाकर 131 गेंद शेष रहते हुए लगातार दूसरे मैच में बड़ी जीत दर्ज की. कोच्चि में दूसरे वनडे में 127 रन से जीत दर्ज करने वाले भारत के आईसीसी वनडे रैंकिंग में 119 रेटिंग अंक हो गये हैं, जो अब तक दूसरे स्थान पर रहे इंग्लैंड से एक अधिक है.

भारत की जीत की नींव गेंदबाजों विशेषकर स्पिनरों ने रखी. बायें हाथ के स्पिनर रविंदर जडेजा ने 19 रन देकर तीन विकेट लिये. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को दो-दो विकेट मिले. इंग्लैंड का स्कोर एक समय एक विकेट पर 68 रन था, लेकिन उसने आखिरी नौ विकेट 87 रन के अंदर गंवा दिये.

भारत की बल्लेबाजी में शुरुआत अच्छी नहीं रही. अजिंक्य रहाणे (शून्य) ने पारी के तीसरे ओवर में ही स्टीवन फिन की गेंद को अंदर घुसने का रास्ता दे दिया जिसने उनका आफ स्टंप उखाड़ा. गंभीर ने कोहली के साथ 67 रन की साझेदारी की लेकिन स्पिनर जेम्स ट्रेडवेल की गेंद पर लंबा शाट खेलने के प्रयास में उन्होंने मिड आन पर आसान कैच दे दिया. गंभीर ने 53 गेंद खेली तथा चार चौके लगाये. पिछले कुछ मैचों में लचर प्रदर्शन करने वाले कोहली आज पूरे मूड में थे. उन्होंने जाडे डर्नबाक पर लगातार तीन चौके जड़कर शुरुआत की तथा बाद में फिन की लगातार दो गेंदों को सीमा रेखा के दर्शन कराये.

Advertisement

कोहली ने 49वां रन पूरा करते ही वनडे में 4000 रन पूरे किये. यह उनका 96वां मैच और 93वीं पारी है और इस तरह से विव रिचर्डस (88 पारी) के बाद वह सबसे कम पारियों में इस मुकाम पर पहुंचने वाले बल्लेबाज बने. दर्शक चाह रहे कि धोनी क्रीज पर उतरकर उन्हें हेलीकाप्टर शाट दिखाये लेकिन कोहली और युवराज ने भी उन्हें निराश नहीं किया. कोहली ने ट्रेडवेल पर दो छक्के लगाये तो युवराज ने डर्नबाक के दो ओवरों में चार चौके लगाकर उन्हें कड़ा सबक सिखाया. ट्रेडवेल ने युवराज को बोल्ड किया तो दर्शक खुश थे क्योंकि अब धोनी क्रीज पर आ गये थे. भारतीय कप्तान ने फिन की गेंद को डीप स्क्वायर लेग पर चार रन के लिये भेजकर जीत की औपचारिकता पूरी की. धोनी दस रन बनाकर नाबाद रहे.

बेल ने भी भुवनेश्वर पर स्क्वायर ड्राइव और हुक से चौके जड़कर लय पकड़ी. पीटरसन ने अगले ओवर में इशांत पर लगातार दो चौके लगाये. लेकिन ऐसे में भारतीय अंपायर एस रवि ने भारत को पीटरसन (17) का कीमती विकेट दिला दिया. इशांत ने अपना छोर बदला और उनकी पांचवीं गेंद उठती हुई पीटरसन की शर्ट को छूकर धोनी के पास पहुंची. रवि ने तुरंत ही उंगली उठा दी. पीटरसन को विश्वास नहीं हुआ और वह कुछ देर तक क्रीज पर खड़े रहे. धोनी ने अगले ओवर में भुवनेश्वर की गेंद पर बेल का मुश्किल कैच लिया जिससे इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 68 रन हो गया.

Advertisement

अश्विन ने इयोन मोर्गन (10) को युवराज सिंह के हाथों कैच कराया जबकि जडेजा ने अपने एक ओवर में क्रेग कीसवेटर और समित पटेल को पवेलियन भेज दिया. इस तरह से इंग्लैंड ने एक रन के अंदर तीन विकेट गंवा दिये. रूट और ब्रेसनन ने टीम को संकट से निकालने की कोशिश की लेकिन धोनी ने फिर से दर्शकों को रोमांचित किया. उन्होंने इशांत की गेंद पर डाइव लगाकर जो रूट का कैच लिया. ब्रेसनन भी इसी स्कोर पर आउट हो गये जबकि उसके आखिरी दो विकेट 155 रन पर गिरे.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
इंग्लैंडः एलिस्टेयर कुक, इयान बेल, केविन पीटरसन, जो रूट, इयोन मोर्गन, क्रेग कीस्वेटर, समित पटेल, जेम्स ट्रेडवेल, स्टीवन फिन, जेड डर्नबैक, टिम ब्रेसनन.

भारतः गौतम गंभीर, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, एम एस धोनी, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, शमी अहमद.

Advertisement
Advertisement