scorecardresearch
 

श्रीलंका को 81 रन से हराया, भारत पहुंचा फाइनल में, श्रीलंका से होगी टक्कर

ट्राई सीरीज के 'करो या मरो' मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ 81 रनों की शानदार जीत दर्ज करते हुए टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है. भुवनेश्वर कुमार 4 विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे.

Advertisement
X
भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका को बारिश से प्रभावित मुकाबले में 81 रनों से हराकर भारत वनडे ट्राई सीरीज के फाइनल में पहुंच गया. भुवनेश्वर ने छह ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट लिए. टीम इंडिया ने श्रीलंका को 24.4 ओवर में 96 रन पर आउट कर दिया. श्रीलंका को जीत के लिए 26 ओवर में 178 रन बनाने थे.

Advertisement

बारिश के कारण खेल में खलल पड़ने के समय भारत ने 29 ओवर में तीन विकेट पर 119 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने नाबाद 48 रन बनाए. बारिश के कारण मैच 29 ओवर का कर दिया गया और श्रीलंका को 178 रन का संशोधित लक्ष्य मिला. भारतीयों ने हालांकि बेहतरीन गेंदबाजी करके डकवर्थ लुईस प्रणाली से मैच जीता.

भारत की जीत से मेजबान वेस्टइंडीज टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. शुरुआती दो मैच हारने वाली भारतीय टीम 10 अंक लेकर शीर्ष पर रही. भुवनेश्वर ने शुरुआती विकेट लेकर श्रीलंकाई पारी की कमर तोड़ दी. भुवनेश्वर ने उपुल थरंगा (6) और कुमार संगकारा (00) को लगातार दो गेंद पर आउट किया. थरंगा ने दूसरी स्लिप में सुरेश रैना को कैच दिया.

संगकारा बदकिस्मत रहे जिन्हें स्टम्प से ऊपर जाती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया. महेला जयवर्धने (11) भी ज्यादा देर टिक नहीं सके और श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 27 रन हो गया. भुवनेश्वर ने चौथा विकेट लाहिरू थिरिमने के रूप में लिया जो चार रन बनाकर कवर में विराट कोहली को आसान कैच दे बैठे. भुवनेश्वर ने इन हालातों में जिस तरह से गेंद को स्विंग कराया, वह देखने लायक था.

Advertisement

रवींद्र जडेजा ने पांच ओवर में 16 रन देकर दो विकेट लिए. जडेजा ने एंजलो मैथ्यूज और दिनेश चंडीमल को पवेलियन भेजा. ईशांत शर्मा ने भी 17 रन देकर दो विकेट चटकाए. भारत को फाइनल में जगह बनाने के लिए श्रीलंका को 167 रन के भीतर रोकना था. भारतीय पारी में आउट होने वाले तीन बल्लेबाज शिखर धवन (15), कप्तान विराट कोहली (31) और दिनेश कार्तिक (12) रहे.

रोहित के साथ सुरेश रैना चार रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित ने संयम से खेली गई अपनी पारी में 83 गेंद का सामना किया था, जिसमें दो चौके और स्पिनर रंगना हेराथ की गेंद पर लगा छक्का शामिल था. श्रीलंकाई गेंदबाजों ने अनुशासित गेंदबाजी की जिसमें हेराथ ने छह ओवर में 32 रन देकर दो विकेट हासिल कर लिए थे जबकि कप्तान एंजलो मैथ्यूज ने धवन का विकेट झटका और पांच ओवर में केवल पांच रन दिए.

धवन ने प्रतिद्वंद्वी टीम के कप्तान मैथ्यूज की गेंद को उठा दिया जो दूसरी स्लिप में खड़े महेला जयवर्धने के हाथों में समां गई. जयवर्धने इस तरह सीमित ओवर के क्रिकेट में 200 कैच लपकने वाले पहले क्रिकेटर बने. कप्तान कोहली ने दिलहारा लाकुहेटिगे पर मिड विकेट पर चौका लगाकर शुरुआत की और लसिथ मलिंग की गेंद को भी चौके के लिए पहुंचाया.

Advertisement

रोहित के साथ कोहली ने धीरे-धीरे पारी को बढ़ाना शुरू किया. इस बीच जीवन मेंडिस ने मलिंगा की गेंद पर रोहित का कैच छोड़ दिया, तब इस भारतीय सलामी बल्लेबाज का स्कोर 12 रन था.

रोहित और कोहली ने दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की और इस पारी का अंत हेराथ ने भारतीय कप्तान को एलबीडब्ल्यू आउट करके किया. कार्तिक ने हेराथ की गेंद को मिड विकेट पर गगनचुंबी छक्के के लिए पहुंचाकर पारी शुरू की. लेकिन वह इस स्पिनर का शिकार बने और बोल्ड हो गए.

Advertisement
Advertisement