scorecardresearch
 

India vs Australia 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया ने किया सीरीज पर कब्जा, टीम इंडिया को 51 रनों दी मात

आखिरकार टीम इंडिया ने मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे सीरीज गंवा दी. ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरा मैच जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. 

Advertisement
X
India vs Australia 2nd ODI
India vs Australia 2nd ODI
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिडनी में सीरीज बचा नहीं पाई भारतीय टीम
  • ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 66 रनों से जीता था
  • टीम इंडिया एक बार फिर बड़े लक्ष्य के दबाव में आई

आखिरकार टीम इंडिया ने मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे की वनडे सीरीज गंवा दी. ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरा मैच जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. 390 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी विराट ब्रिगेड निर्धारित 50 ओवरों में 338/9 रन ही बना सकी और मेजबानों ने यह मैच 51 रनों से जीत लिया. सीरीज का आखिरी मैच 2 दिसंबर को केनबरा में खेला जाएगा. 

Advertisement

इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपने धरती पर भारत के हाथों पिछली सीरीज हार का बदला ले लिया. 2018/19 की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में कंगारू टीम को टीम इंडिया ने 2-1 से शिकस्त दी थी.  

स्कोर के लिए यहां क्लिक करें  

कप्तान विराट कोहली ने पारी संवारने की पुरजोर कोशिश की. लेकिन वह 89 रन बनाने के बाद लपके गए. उपकप्तान केएल राहुल (76) ने छोर संभाला, पर बड़े लक्ष्य के आगे टीम इंडिया पर लगातार दबाव बढ़ता गया. 

रवींद्र जडेजा (24) और हार्दिक पंड्या (28) लगातार गेंदों पर लौटे. इससे पहले शिखर धवन (30), मयंक अग्रवाल (28) और श्रेयस अय्यर (38) शीर्ष क्रम में अपनी पारी को मजबूती नहीं दे पाए. 

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 3 झटके दिए. जोश हेजलवुड और एडम जाम्पा को 2-2 सफलताएं मिलीं. एम. हेनरिक्स और ग्लेन मैक्सेवल को एक-एक विकेट मिला. 

Advertisement

आखिर में टीम इंडिया ने लगातार विकेट गंवाए

टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 338/9 रन बनाए. 328 के स्कोर पर 9वां विकेट गिरा. जसप्रीत बुमराह (0) को एडम जाम्पा ने लौटाया. 326 के स्कोर पर मो. शमी (1) को ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी ही गेंद पर लपक लिया. 

रवींद्र जडेजा (24) को पैट कमिंस की गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने कैच कर लिया. कमिंस ने अगली गेंद पर हार्दिक पंड्या (28) को स्टीव स्मिथ के हाथों लपकवाया. भारत को 321 के स्कोर पर छठा और 7वां झटका लगा. 

केएल राहुल (76) को एडम जाम्पा ने लौटाया. उनका कैच जोश हैडलवुड ने लपका. 288 के स्कोर पर टीम इंडिया को पांचवां विकेट गिरा. कप्तान विराट कोहली (89 रन, 87 गेंदों में) को जोश हेजलवुज ने एम. हेनरिक्स के हाथों कैच कराया. 

कोहली अपने 44वें वनडे शतक से दूर रह गए. 225 के स्कोर पर भारत चौथा विकेट गिरा. इससे पहले श्रेयस अय्यर (38) को एम. हेनरिक्स की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने लपक लिया.153 रनों पर भारत को तीसरा झटका लगा. 

मयंक अग्रवाल (28) को पैट कमिंस ने विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों लपकवाया. 60 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा. इससे पहले 58 के स्कोर पर शिखर धवन (30) को आउट कर जोश हेजलवुड ने पहला झटका दिया, मिशेल स्टार्क ने कैच लपका. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने दिया 390 रनों का बड़ा टारगेट

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने लगातार दूसरे वनडे में भारतीय गेंदबाजों को खूब तरसाया. इस बार कंगारुओं ने टीम इंडिया को 390 रनों का टारगेट दिया है. डेविड वॉर्नर (83), एरॉन फिंच (60), स्टीव स्मिथ (104) मार्नस लाबुशेन (70) और ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 63) ने रनों का अंबार लगाया. मेजबानों ने पिछले मैच में 374/6 रन बनाए थे और अब 389/4 रन बनाकर टीम इंडिया के खिलाफ अपने सर्वोच्च स्कोर को और बेहतर कर लिया.

टीम इंडिया के गेंदबाज ऑस्ट्रेलियाई रनों के प्रवाह को रोक नहीं पाए. जसप्रीत बुमराह (79 रन देकर एक विकेट), मोहम्मद शमी (73 रन देकर एक विकेट) और नवदीप सैनी (70 रन देकर कोई विकेट नहीं) की नाकामी जारी रही. गेंदबाजी पर लौटे हार्दिक पंड्या ने 4 ओवरों में 24 रन देकर एक विकेट निकाला. युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा ने बिना कोई सफलता के क्रमश: 71 और 60 रन दिए.   

ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवरों में 389/4 रन बनाए. ग्लेन मैक्सवेल (63, 29 गेंदों में) और एम हेनरिक्स (2) नाबाद लौटे. मार्नस लाबुशेन (70 रन, 61 गेंदों में) को जसप्रीत बुमराह की गेंद पर मयंक अग्रवाल ने कैच लपका. 372 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा. इससे पहले स्टीव स्मिथ (104 रन, 64 गेंदे, 14 चौके, 2 छक्के) को हार्दिक पंड्या ने लौटाया, मो. शमी ने कैच लपका.

Advertisement

एक बार फिर 62 गेंदों में स्मिथ ने जड़ा शतक

292 के स्कोर पर तीसरा विकेट गिरा. स्मिथ ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 11वां शतक लगाया. इस सीरीज में यह उनका लगातार दूसरा शतक रहा.  स्मिथ ने ये दोनों शतक 62-62 गेंदोंं में पूरे किए. उन्होंने लाबुशेन के साथ तीसरे विकेट के लिए 136 रन जोड़े.

डेविड वॉर्नर 83 रन बनाकर रन आउट हुए 

डेविड वॉर्नर (83 रन, 77 गेंदें, 7 चौके, 3 छक्के) रन आउट हुए. 156 रनों पर दूसरा विकेट गिरा. एरॉन फिंच (60 रन, 69 गेंदों में, 6 चौके, एक छक्का) को विराट कोहली ने मो. शमी की गेंद पर लपका. 142 रनों की साझेदारी के बाद ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा. 

पिछले मैच के शतकवीर कप्तान फिंच ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर की 28वीं फिफ्टी लगाई. इससे पहले वॉर्नर ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का 23वां अर्धशतक पूरा किया. इस सीरीज में यह उनकी लगातार दूसरी फिफ्टी रही. 

मोहम्मद शमी ने भारतीय आक्रमण का आगाज किया. दूसरे छोर से जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी संभाली. पांचवें ओवर में नवदीप सैनी को लाया गया. 8वें ओवर के बाद शमी मैदान से बाहर चले गए,

9वें ओवर में बुमराह दूसरे स्पेल में आए. 11वें ओवर में युजवेंद्र चहल लगाए गए, 16वें ओवर में रवींद्र जडेजा आए. 23वें ओवर में शमी ने गेंदबाजी संभाली. छठे गेंदबाज के तौर पर 35वें ओवर में मंयक अग्रवाल को आजमाया गया. आखिरकार इस मैच के 36वें ओवर में हांर्दिक पंड्या गेंदबाजी करने लौटे.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरा टॉस जीत लिया

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया में कोई तब्दीली नहीं की गई है. ऑस्ट्रेलिया ने चोटिल मार्कस स्टोइनिस की जगह मोइजेस हेनरिक्स को मौका दिया.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज बचाने के लिए रविवार को दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. भारत को पहले मैच में 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. 

भारत और ऑस्ट्रेलिया (1980-2020) के बीच अब तक 142 वनडे खेले जा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 80, जबकि भारत ने 52 मैच जीते हैं. दोनों के बीच 10 मैच बेनतीजा रहे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर दोनों में अब तक 53 मैच खेले गए हैं. मेजबान टीम ने 38, जबकि भारत को 13 में जीत हासिल हुई है. दो मैच बेनतीजा रहे.

देखें: आजतक LIVE TV 

प्लेइंग XI -

भारत: 1 शिखर धवन, 2 मयंक अग्रवाल, 3 विराट कोहली (कप्तान), 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (विकेटकीपर), 6 हार्दिक पांड्या, 7 रवींद्र जडेजा, 8 मोहम्मद शमी, 9 नवदीप सैनी, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 युजवेंद्र चहल.

ऑस्ट्रेलिया: 1 डेविड वार्नर, 2 एरॉन फिंच (कप्तान), 3 स्टीव स्मिथ, 4 मार्नस लाबुशाने, 5 मोइजेस हेनरिक्स, 6 एलेक्स केरी (विकेटकीपर), 7 ग्लेन मैक्सवेल, 8 पैट कमिंस, 9 मिशेल स्टार्क, 10 एडम जाम्पा, 11 जोश हेजलवुड.

Advertisement

ये भी पढ़ें -

Advertisement
Advertisement