scorecardresearch
 

IND vs AUS: लैंगर बोले- इसी प्लेइंग XI के साथ उतरेंगे, इतनी अच्छी टीम को क्यों बदलें?

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने गुरुवार को कहा कि मेजबान टीम में भारत के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, बशर्ते कोई अनहोनी न घट जाए.

Advertisement
X
Joe Burns and Steven Smith (Getty)
Joe Burns and Steven Smith (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत के खिलाफ शनिवार से मेलबर्न में दूसरा टेस्ट
  • बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव नहीं
  • कोच लैंगर बोले- टीम में बदलाव करना दुस्साहस होगा

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने गुरुवार को कहा कि मेजबान टीम में भारत के खिलाफ शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, बशर्ते कोई अनहोनी न घट जाए.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट में भारत को उसके न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रनों पर आउट कर 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. लैंगर ने कहा कि इतना शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम में बदलाव की जरूरत नहीं है. 

उन्होंने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘पिछले मैच के बाद टीम में बदलाव करना दुस्साहस होगा. इस समय अगर अगले दो दिन में कोई अनहोनी नहीं होती है, तो हम उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे.’ 

देखें: आजतक LIVE TV 

ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज शुरू होने से पहले फिटनेस समस्याओं से जूझ रही है. डेविड वॉर्नर ग्रोइन की चोट के कारण बाहर हैं, जबकि विल पुकोवस्की को अभ्यास मैच में सिर में चोट लगी थी. तेज गेंदबाज सीन एबॉट कोरोना प्रोटोकॉल के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे. 

वॉर्नर के फिट नहीं होने से जो बर्न्स और मैथ्यू वेड ही पारी की शुरुआत कर सकते हैं. लैंगर ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए हर कोई सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता है. यह प्रतिस्पर्धा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए अच्छी है. सभी खिलाड़ियों को अपनी जगह बनाए रखने के लिए अच्छा खेलना होगा.’

Advertisement

Advertisement
Advertisement