scorecardresearch
 

Ind vs Aus 3rd ODI: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का माहौल बरकरार रखना चाहेगी टीम इंडिया

पहला मैच गंवाने के बाद दूसरे मैच में जबरदस्त वापसी करने वाली टीम इंडिया मोहाली में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का माहौल बनाए रखना चाहेगी.

Advertisement
X
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

पहला मैच गंवाने के बाद दूसरे मैच में जबरदस्त वापसी करने वाली टीम इंडिया मोहाली में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का माहौल बनाए रखना चाहेगी. 7 मैचों की वनडे सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है. पहले मैच में जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 72 रनों से शिकस्त दी थी तो दूसरे मैच में रोहित शर्मा, शिखर धवन और कोहली ने भारत को 9 विकेट से 'विराट' जीत दिलाई थी. भले ही सीरीज बराबरी पर हो, लेकिन टीम इंडिया ने जयपुर में जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी, उससे मेहमानों का आत्मविश्वास काफी गिर गया होगा. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम किसी भी वक्त सीरीज में वापसी करने में सक्षम है.

Advertisement

टीम इंडिया की 'विराट' बल्लेबाजी
टीम इंडिया के बल्लेबाज भले ही सीरीज के पहले मैच में सफल नहीं हो सके थे, लेकिन दूसरे मैच में 3 बल्लेबाजों ने मिलकर ही 360 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था. जयपुर में शिखर, रोहित और विराट का बल्ला ऐसा चला था कि कंगारू गेंदबाज इनके सामने बौने साबित हुए थे. धवन ने 95, रोहित ने नाबाद 141 और विराट ने नाबाद 100 रनों की आतिशी पारी खेली थी. भारत की बल्लेबाजी इस मैच में कितनी शानदार रही थी इसका अंदाजा सिर्फ इस बात से लगा सकते हैं कि 360 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 43.3 ओवरों में एक विकेट पर 362 रन बना डाले थे. इससे पहले पुणे में भी टीम कोहली और रोहित का बल्ला चला था लेकिन दोनों ही खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए थे. कोहली ने सीरीज के पहले मैच में 61 रनों की जबकि रोहित ने 42 रनों की पारी खेली थी. इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक कर नहीं खेल पाया था और टीम इंडिया को मैच गंवाना पड़ा था.

Advertisement

टीम इंडिया की सबसे बड़ी सिरदर्दी 'गेंदबाजी'
टीम इंडिया के बल्लेबाजों की आतिश के बीच भले ही गेंदबाजों की नाकामयाबी छिप गई हो लेकिन ऑस्ट्रेलिया का अभी तक दोनों मैचों में 300 से ज्यादा रन बनाना कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता. पहले मैच में जहां भारतीय गेंदबाजों ने 50 ओवरों में 304 रन लुटाए थे वहीं दूसरे मैच में रनों की संख्या 359 तक पहुंच गई थी. सबसे ज्यादा जिन गेंदबाजों ने निराश किया है वो हैं ईशांत शर्मा और विनय कुमार. वहीं सीरीज के दोनों मैचो में भुवनेश्वर कुमार रनों पर तो अंकुश लगाने में कामयाब रहे हैं लेकिन विकेट के मामले में ठनठन गोपाल रहे हैं. युवराज सिंह ने पहले मैच में 2 विकेट झटके थे लेकिन दूसरे मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे.

ऑस्ट्रेलियाई की बल्लेबाजी भी रही है शानदार
दोनों मैचों में 300 से ज्यादा रनों लक्ष्य देकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने साबित कर दिया कि वे भारतीय पिचों पर बड़ा स्कोर बनाने में सक्षम हैं. कप्तान जॉर्ज बेली ने दोनों ही मैचों में भारतीय गेंदबाजों की जमकर खबर ली है. वहीं अरोन फिंच और फिलिप ह्यूज की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को दोनों ही मैचों में सधी हुई शुरुआत दिलाई है. शेन वाटसन का बल्ला भले ही पहले मैच में शांत रहा हो लेकिन दूसरे मैच में उन्होंने भी 59 रनों की उपयोगी पारी खेली थी. वहीं ग्लेन मैक्सवेल निचले क्रम पर आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर नकेल कसना टीम इंडिया के लिए टेढ़ी खीर साबित हो सकता है.

Advertisement

कंगारुओं की 'पेस बैटरी' में है दम
भले ही दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई पेस बैटरी टीम इंडिया के बल्लेबाजों के सामने फ्यूज हो गई हो लेकिन पहले मैच में जेम्स फॉकनर और क्लाइंट मैके ने मिलकर तूफानी गेंदबाजी की थी. इन दोनों के सामने टीम इंडिया का मजबूत बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया था. दूसरे मैच में लग रहा था मिशेल जॉनसन की वापसी से ऑस्ट्रेलियाई पेस बैटरी और चार्ज अप हो जाएगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया था. जॉनसन, मैके और फॉकनर की तिकड़ी से टीम इंडिया के जांबाज बल्लेबाजों को संभल कर रहने की जरूरत है. भले ही जयपुर में इनकी रफ्तार टीम इंडिया के 'विराट' तूफान में कमजोर नजर आई थी, लेकिन इन्हें हल्के में लेना मेजबान टीम को भारी पड़ सकता है.

मोहाली पर दोनों टीमों का 'रिकॉर्ड'
भारत के लिए मोहाली पर ज्यादातर जीत का ही माहौल रहा है. मोहाली में भारत ने अभी तक कुल 12 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे 8 में जीत मिली है जबकि 4 में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं ऑस्ट्रेलिया का भी मोहाली में रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने यहां कुल 5 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है. कंगारुओं ने यहां सिर्फ एक मैच गंवाया है वो भी भारत के खिलाफ ही. भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने मोहाली में 3 मैच खेले हैं. इनमें से दो में कंगारुओं ने जीत का परचम लहराया है.

Advertisement
Advertisement