scorecardresearch
 

India vs Australia: भारत की नजर सीरीज में वापसी पर

भारत के दौरे पर आई कमजोर कही जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 मैचों की वनडे सीरीज के पहले ही मैच में टीम इंडिया को करारी शिकस्त देकर सबको चौंका दिया है. बुधवार को जब एक बार फिर ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो टीम इंडिया की नजर जहां सीरीज में बराबरी हासिल करने पर होगी तो वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 1-0 की बढ़त को 2-0 में बदलना चाहेगी.

Advertisement
X
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच

भारत के दौरे पर आई कमजोर कही जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 मैचों की वनडे सीरीज के पहले ही मैच में टीम इंडिया को करारी शिकस्त देकर सबको चौंका दिया है. बुधवार को जब एक बार फिर ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो टीम इंडिया की नजर जहां सीरीज में बराबरी हासिल करने पर होगी वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम 1-0 की बढ़त को 2-0 में बदलना चाहेगी.

Advertisement

तेज गेंदबाजों की मददगार है पिच
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच तेज गेंदबाजों की मददगार है और मैच में उनकी भूमिका अहम हो सकती है. यहां खेले गए 11 वनडे मैचों में से भारत ने सात जीते हैं. हाल ही में संपन्न चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट में इस पिच की सभी ने तारीफ की थी.

भारत की पेस बैटरी की 'अग्नि-परीक्षा'
पहले मैच में भारत के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और आर विनय कुमार महंगे साबित हुए थे. ईशांत ने तो टी-20 मैच और पहले वनडे में बुरी तरह निराश किया. भारतीय स्पिनरों आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने अपेक्षाकृत अच्छा प्रदर्शन किया. युवराज सिंह बतौर गेंदबाज भी प्रभावी साबित हुए हैं. ऐसे में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों के लिए इस पिच पर वापसी करने का अच्छा मौका होगा. कप्तान एमएस धोनी टीम में बदलाव के समर्थक नहीं है और उम्मीद है कि ईशांत की जगह अंतिम एकादश में बरकरार रहेगी.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को मिल सकता है फायदा
ऑस्ट्रेलिया को इस पिच से अधिक फायदा मिल सकता है, जिसके पास शेन वाटसन और जेम्स फॉकनर जैसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने यहां आईपीएल और चैंपियंस लीग में काफी खेला है. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पहले मैच में भारतीयों को काफी परेशान किया. मिशेल जॉनसन, क्लाइंट मैके और फॉकनर का इरादा उस प्रदर्शन को दोहराने का होगा.

भारतीय बल्लेबाजों पर होगी 'विराट' जिम्मेदारी
विराट कोहली को छोड़कर पहले मैच में कोई भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं बना सका था. रोहित शर्मा और सुरेश रैना ने अच्छी शुरुआत के बाद विकेट गंवा दिए. शानदार फॉर्म में चल रहे युवराज सिंह टी-20 क्रिकेट के अपने हरफनमौला प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे. वनडे क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार धोनी ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैदान पर आठ साल पहले करियर की सर्वश्रेष्ठ 183 रन की पारी खेली थी. रवींद्र जडेजा अपनी खोई लय को हासिल करने की कोशिश में होंगे. वहीं कैप्टन कूल भी अपने बल्ले से कमाल करना चाहेंगे.

दोनों टीमें इस प्रकार होंगीः
भारत- एम एस धोनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, युवराज सिंह, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, आर विनय कुमार, अमित मिश्रा, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया- जार्ज बेली (कप्तान), नाथन कूल्टर नाइल, जेवियर डोहर्टी, जेम्स फॉकनर, कालम फग्युर्सन, आरोन फिंच, ब्राड हाडिन, मोइजेस हेनरिक्स, फिल ह्यूज, मिशेल जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, क्लाइंट मैके, एडम वोजेस, शेन वाटसन.

Advertisement
Advertisement