scorecardresearch
 

IND vs AUS: तो स्टीव स्मिथ का बाउंसर से स्वागत करेंगे टीम इंडिया के बॉलर?

ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच एंड्रयू मैक्डोनल्ड का मानना है कि स्टीव स्मिथ के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों द्वारा नील वैगनर की तरह लगातार बाउंसर फेंकने की योजना सही नहीं रहेगी.

Advertisement
X
Steve Smith (File, AP)
Steve Smith (File, AP)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऑस्ट्रेलिया सीरीज की शुरुआत 27 नवंबर से
  • मैक्डोनल्ड बोले- शॉर्ट गेंदें स्मिथ की कमजोरी नहीं
  • स्टीव स्मिथ को बाउंसर नहीं फेंकने की सलाह

ऑस्ट्रेलिया के सहायक कोच एंड्रयू मैक्डोनल्ड का मानना है कि स्टीव स्मिथ के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों द्वारा नील वैगनर की तरह लगातार बाउंसर फेंकने की योजना सही नहीं रहेगी. न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वैगनर ने 2019-20 सत्र में टेस्ट सीरीज के दौरान स्मिथ को चार बार आउट किया था. इस दौरान उन्होंने स्मिथ के शरीर को निशाना बनाकर लगातार शॉर्ट गेंदें फेंकी थीं.

Advertisement

शॉर्ट गेंदों पर परेशानी का सामना करने के बाद भी मैक्डोनल्ड ने कहा की स्मिथ की बल्लेबाजी में कोई कमजोरी नहीं दिख रही है. उन्होंने कहा, ‘मुझे पता है कि एक टेस्ट मैच में जोफ्रा आर्चर की गेंद उनके हेलमेट पर लगी थी. लेकिन वापसी के बाद वह रन बनाने में सक्षम रहे हैं. वनडे और टी-20 क्रिकेट में भी उनके खिलाफ यह योजना अपनाई गई, लेकिन वह रन बनाने में सफल रहे.’

मैक्डोनल्ड ने कहा, ‘इसलिए, मैं इसे एक कमजोरी के रूप में नहीं देखता हूं. अगर वे (भारतीय गेंदबाज) चाहें तो इस योजना को आजमा सकते हैं’ भारतीय टीम ने जनवरी में तीन मैचों की वनडे सीरीज में स्मिथ के खिलाफ यह योजना अपनाई थी, लेकिन 31 साल के इस बल्लेबाज ने तब 98 और 131 रनों की पारियां खेलकर खुद को साबित किया था. 

Advertisement

मैक्डोनल्ड ने कहा, ‘उन्होंने इस योजना पर पहले काम किया है. यह रन को रोकने और उनको आउट करने का सबसे अच्छा मौका देता है. लेकिन भारत के खिलाफ पिछली सीरीज में वह इससे आसानी से पास पाने में सफल रहे थे. मुझे लगता है इस सीरीज में भी ऐसा ही होगा.’ 

देखें: आजतक LIVE TV 

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 27 नवंबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद इतने ही मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगी. चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज एडिलेड में 17 दिसंबर से होगा.

Advertisement
Advertisement