तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए मिशेल स्टार्क की वापसी से ऑस्ट्रेलियाई टीम मजबूत होगी. इस सीनियर तेज गेंदबाज का गुलाबी गेंद के मैचों में प्रदर्शन शानदार रहा है.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टार्क ने सात डे-नाइट टेस्ट मैचों में गुलाबी गेंद से 19.23 की औसत से 42 विकेट चटकाए हैं. वह पारिवारिक समस्या के कारण छुट्टी के बाद सोमवार को टीम से जुड़ जाएंगे. एडिलेड में पिंक टेस्ट 17 दिसंबर खेला जाएगा.
हेजलवुड ने रविवार को एडिलेड में वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, ‘वह निश्चित रूप से हमारी टीम और गेंदबाजी आक्रमण का अहम हिस्सा हैं. हर कोई गुलाबी गेंद के साथ उनके आंकड़ों का जानता है. हम उनका स्वागत करते हैं.’
#DidYouKnow Mitchell Starc is the leading wicket-taker in day/night Tests with 4⃣2⃣ scalps!
— ICC (@ICC) December 13, 2020
The second on the list, Nathan Lyon, has 28 🤯 pic.twitter.com/76OtMhHyuJ
पिछले हफ्ते केनबरा में भारत के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद स्टार्क परिवारिक समस्या के कारण हट गए थे, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने रविवार को घोषणा की थी कि यह तेज गेंदबाज वापसी के लिए तैयार है.
गेंदबाजी में स्टार्क के जोड़ीदार हेजलवुड से जब पूछा गया कि दो दिन की तैयारी काफी होगी तो उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह ठीक होगा. सब कुछ योजना के अनुसार नहीं होता. वह पेशेवर खिलाड़ी हैं और पिछले हफ्ते से वह सबकुछ कर रहे होंगे, जो वह कर सकते थे. वह खेलने के लिए तैयार होंगे.’
उन्होंने कहा कि महामारी ने उन्हें एक चीज की सीख दी है कि कुछ भी योजना के मुताबिक नहीं होता. उन्होंने कहा, ‘अगर हमने इस महामारी के वर्ष में कुछ भी चीज सीखी है, तो वह है कि कुछ भी आपकी योजना के अनुसार नहीं होता और इस दौरान हम कार्यक्रम से लेकर यात्रा और अन्य चीजों के बारे में जूझते रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि यह मुश्किल उनके (स्टार्क) लिए भी अलग नहीं होगी.’