scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैच से वीरेंद्र सहवाग की छुट्टी

खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की टेस्ट टीम से छुट्टी हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ताओं ने जिस टीम एलान किया उसमें सहवाग जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके.

Advertisement
X
वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग

खराब फॉर्म से जूझ रहे सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग की टेस्ट टीम से छुट्टी हो गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले दो टेस्ट मैच के लिए बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ताओं ने ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह पर भरोसा दिखाया है.

Advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की चयन समिति ने गुरुवार को बॉर्डर-गावस्कर क्रिकेट ट्रॉफी के अतिम दो टेस्ट मैचों के लिए 14 सदस्यीय भारतीय टीम को घोषणा की. हालांकि सहवाग की जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम में नहीं चुना गया है.

तीसरा टेस्ट मैच 14 से 18 मार्च को मोहाली में होगा जबकि दिल्ली में 22 से 26 मार्च को सीरीज का अंतिम मैच खेला जाएगा. भारत सीरीज में 2-0 से आगे है. भारत ने चेन्न्ई टेस्ट आठ विकेट से जीता था जबकि हैदराबाद में उसने एक पारी और 135 रनों से जीत हासिल की थी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी दो टेस्ट मैचों के लिए टीम कुछ इस प्रकार है.

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, आर अश्विन, प्रज्ञान ओझा, भुवनेश्वर कुमार, अजिंक्य रहाणे, अशोक डिंडा, शिखर धवन और इशांत शर्मा.

Advertisement
Advertisement