scorecardresearch
 

मोहाली का 'दबंग' बनने से चूके सहवाग

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी मैचों की टेस्ट सीरीज के शेष दो मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. सहवाग ने अब तक खेले गए दो मैचों की तीन पारियों में 2, 19 और 6 रन बनाए हैं. इस कारण उन पर चयनकर्ताओं की गाज गिरी है.

Advertisement
X

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग को ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी मैचों की टेस्ट सीरीज के शेष दो मैचों के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है. सहवाग ने अब तक खेले गए दो मैचों की तीन पारियों में 2, 19 और 6 रन बनाए हैं. इस कारण उन पर चयनकर्ताओं की गाज गिरी है.

Advertisement

तीसरा टेस्ट मैच मोहाली के पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) मैदान पर 14 मार्च से खेला जाना है और सहवाग अब इस मैदान पर सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने से चूक गए हैं.

मोहाली में सहवाग ने छह मैचों की 12 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए अब तक 645 रन बनाए हैं. उनसे अधिक रन राहुल द्रविड़ (735) और सचिन तेंदुलकर (709) ने बनाए हैं.

सहवाग अगर टीम में होते तो वह द्रविड़ को पीछे छोड़ते हुए मोहाली का 'दबंग' बन सकते थे लेकिन शायद किस्मत उनके साथ नहीं.

यह कहा जा सकता है कि मौजूदा फार्म को देखते हुए टीम में रहते हुए भी वह इस रिकार्ड के आसपास नहीं पहुंच सकते थे लेकिन यह नहीं भूलना होगा कि वह ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो कभी भी मैच जिताऊ पारी खेल सकते हैं.

Advertisement

बहरहाल, द्रविड़ ने मोहाली में नौ मैचों की 14 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 56.53 के औसत से रन बनाए हैं. इसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. द्रविड़ का सर्वोच्च व्यक्तिगत योग 144 रन रहा है.

सचिन ने इस मैदारन पर सबसे अधिक 10 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 50.64 के औसत से रन बनाए हैं. इसमें एक शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं.

वीरू ने इस मैदान पर 58.63 के औसत से रन बटोरे हैं जो उनके मौजूदा व्यक्तिगत औसत से काफी बेहतर है. वीरू के नाम इस मैदान पर सबसे बड़ी पारी (179) खेलने का रिकार्ड है.

Advertisement
Advertisement