scorecardresearch
 

मीरपुर ODI: भारत ने मेजबान बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

भारत ने मीरपुर वनडे में मेजबान बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 272 रन बनाए. भारत की पारी के दौरान बारिश होने से खेल काफी देर के लिए बाधित हुआ. बारिश थमने के बाद भारत को डकवर्थ लुईस मेथड के हिसाब से जीत के लिए 26 ओवर में 150 रनों का लक्ष्य मिला.

Advertisement
X
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे मैच
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे मैच

भारत ने मीरपुर वनडे में मेजबान बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 272 रन बनाए. भारत की पारी के दौरान बारिश होने से खेल काफी देर के लिए बाधित हुआ. बारिश थमने के बाद भारत को डकवर्थ लुईस मेथड के हिसाब से जीत के लिए 26 ओवर में 150 रनों का लक्ष्य मिला.

Advertisement

रॉबिन उथप्पा और अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया को बढ़िया शुरुआत दी. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 99 रन जोड़े. उथप्पा 50 रन बनाकर साकिब अल हसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए. इसी ओवर में बारिश शुरू हो गई. जब मैच रुका तो भारत का स्कोर 16.4 ओवर में 1 विकेट पर 99 रन था. बारिश के बाद मैच शुरू होते ही चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले हसन का दूसरा शिकार बने.

इसके बाद रहाणे ने भी पचासा जड़ा. रहाणे 64 रन बनाकर मशरेफ मुर्तजा का शिकार बने. इसके बाद अंबाती रायुडू और कप्तान सुरेश रैना ने मिलकर भारत को जीत तक पहुंचाया. भारत ने 7 विकेट और 7 गेंद शेष रहते ही मैच जीत लिया. रैना ने चौका जड़कर मैच खत्म किया.

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने भारत के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा था. शाकिब अल हसन और मुशफिकुर रहीम की अर्धशतकीय पारी के बूते बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 272 रन बनाए. वहीं भारत की ओर से उमेश यादव ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए. अमित मिश्रा और परवेज रसूल 2-2 चटकाने में कामयाब रहे.

Advertisement

मैच का स्कोर कार्ड देखने के लिए क्लिक करें

उमेश यादव ने तमीम इकबाल (0) और मोमिनुल हक (6) के रूप में भारत को शुरुआत में ही दो सफलताएं दिला दीं. इसके बाद हालांकि अनामुल हक (44), मुशफिकुर, शाकिब और महमुदुल्ला ने बांग्लादेश के लिए जिम्मेदारी भरी पारियां खेलीं.

अनामुल और मुशफिकुर के बीच तीसरे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी हुई, जबकि पांचवें विकेट के लिए शाकिब और महमुदुल्ला के बीच 65 रनों की साझेदारी बांग्लादेश की सबसे बड़ी साझेदारी रही.

परवेज रसूल ने अनामुल और मुशफिकुर के विकेट चटकाकर तीसरे और चौथे विकेट की जमी हुई साझेदारियों को तोड़ा. मुशफिकुर विशेष रूप से काफी आक्रामक नजर आ रहे थे. उन्होंने 63 गेंदों का सामना कर तीन चौके और इतने ही छक्के लगाए.

कप्तान सुरेश रैना ने शाकिब का अहम विकेट चटकाया. शाकिब रैना की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बैठे.

महमुदुल्ला और नासिर हुसैन (22) ने छठे विकेट का साझेदारी में तेजी से 30 रन बटोरे, हालांकि अमित मिश्रा ने महमुदुल्ला की विकेट चटकाकर इस जोड़ी का ज्यादा खतरनाक नहीं होने दिया. बांग्लादेश आखिरी 10 ओवरों में 80 रन जोड़ने में कामयाब रहा.

इस मैच से एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में पदार्पण करने वाले स्पिन गेंदबाज रसूल और अक्षर पटेल ने क्रम से दो और एक विकेट हासिल किए. उमेश यादव ने सर्वाधिक तीन विकेट हासिल किए.

Advertisement
Advertisement